Recent News
बच के रहना रे बाबा बचके रहना रे......... : KCG में नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाले गोरखधंधा का पुलिस ने किया पर्दाफास,
बिजेतला के खेत में स्थित कुएं के अंदर बोरियों में भरे अज्ञात शव की इुई पहचान : कलयुगी भाई ने की भाई की हत्या
भ्रष्टाचार और राजनीतिक स्वार्थ: नई पीढ़ी का भविष्य खतरे में : प्रदेश मे नर्सिंग होम एक्ट का पालन नही, भ्रष्ट अफसरशाही हावी, ईमानदार अधिकारियो का कद्र नहीं
कराते चैंपियनशिप में राजनांदगांव टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन : स्पोर्ट्स एकेडेमी ऑफ़ मुसरा टीम ने पाया रनर अप का खिताब
इस बन्दे ने अवैध शराब बेच पैसा कमाने का नया तरकीब ढूंढ निकाला : पुलिस से बचने शराब को पॉलिथीन में भरकर बिक्री किया जा रहा था
बिजली करंट से मजदूर की मौत: : परिवार बेसहारा,राजनांदगांव साहू संघ ने दी आर्थिक सहायता
मध्यप्रदेश निर्मित 33 पेटी गोवा को परिवहन करते वाहन चालक की चालाकी नहीं आई काम : MP के शराब छत्तीसगढ़ में खपाने वाले राजेगॉव के शराब दुकान के मैनेजर गिरफ्तार
स्वच्छ खैरागढ़, स्वस्थ खैरागढ़ निशुल्क योग शिविर : आप भी ले सकते है लाभ
Breaking -खैरागढ़ के देवारीभाट के बीच खेत मे मिली युवक की लाश : हत्या या कुछ और जांच में पता चलेगा
Breaking -घुमका थाना के इस गॉव मे बोरे मे लपेटकर कुएं फेक दिया अज्ञात व्यक्ति का लाश : क्षेत्र मे फैली सनसनी, पुलिस जाँच मे जुटी



Hindi / छत्तीसगढ / रजिस्टार आफिस छुरिया मे रजिट्री मे फर्जीवाड़ा मामले पर जाँच व पुलिस कार्यवाही अब तक नही नियम को ताक मे रखकर ऐसे व्यक्ति का रजिट्री कर दिया जो वहां मौजूद ही नही

रजिस्टार आफिस छुरिया मे रजिट्री मे फर्जीवाड़ा मामले पर जाँच व पुलिस कार्यवाही अब तक नही : नियम को ताक मे रखकर ऐसे व्यक्ति का रजिट्री कर दिया जो वहां मौजूद ही नही

Views • 222 / 206

Akil meman chhuriya 


छुरिया ! DNnews - अक्सर राजनीति मे देखा गया है कि दो राजनीतिक दल के नेता जब सत्ता मे होते है तब जो सत्ता से बाहर चले जाते है पूर्व मंत्री ,विधायक ,या उनके समर्थक अफसरों पर उनके कार्यकाल मे किए गए भ्रष्टाचार को लेकर उनके घरो मे छापे की कार्यवाही की जाती है ईडी भेजा जाता है. मगर वहीं ग्रामीण क्षेत्र मे सरकारी अमला के बारे मे आरोप है भोलेभाले गरीब किसानों को खुलेआम लूटने का खेल खेला जाता है इनमे राजस्व विभाग के चंद पटवारी आर आई ,कृषि विभाग, मे कृषि विस्तार अधिकारी आर ई ओ ,पुलिस विभाग मे कुछ मुलाहजिम होते है जो कम समय मे महँगी एसी गाड़िया बेशकिमती मकाने फार्म हाऊस व बड़ा बैक बैलेंस बना लेते है जो वेतन से संमभव नहीं है. बगैर भ्रष्टाचार के इतना सब नहीं बना सकते शासन-प्रशासन के जवाबदार नेता अधिकारी आर्थिक अपराध के अधिकारी आखिर ऐसे कर्मचारियों के प्रापर्टी पर जो उनके आय से अधिक होता है उनके संपत्ति क्यों नजर अंदाज करते है ? आखिर क्या वजह या इनसे क्या खास रिश्ता होता है ऐसे अनेक सवाल आम लोगों के बीच बार-बार उठता है।


ADs


विक्रेता कोई रजिट्री मे कोई और व्यक्ति हो गया जमीन का रजिट्री


छुरिया रजिस्टार आफिस मे हाल ही मे ग्राम बोईरडीह मे एक किसान परिवार के जमीन रजिट्री का मामला संपूर्ण अधिकारी कर्मचारी इस कार्यवाही मे संमलिप्त है उनके कारनामे ने तो सारे नियम को ताक मे रखकर एक ऐसे व्यक्ति का रजिट्री कर दिया जो वहां मौजूद ही नहीं उसके विक्रेता कोई और रजिट्री के समय रजिस्टार के समक्ष कोई और ताज्जुब तब होता है जब रजिस्टार के समक्ष क्रेता विक्रेता का सारे दस्तावेज मौजूद है आधार कार्ड उनके हाथो पर है जिसमें तस्वीर लगा होता है उसके बाद आखे बंद कर रजिट्री कर दिया जाता है 


ADS


फर्जीवाड़े का अबतक पुलिस क़ो सूचना नहीं


छुरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बोईरडीह निवासी जमीन विक्रेता 1 देवती बाई साहू ,पति इतवारी,2 नोहर साहू पिता इतवारी ,3 भगवती पिता इतवारी साहू 4 अश्विनी पिता इतवारी साहू 5 कूसूम साहू ईतवारी साहू इनके द्वारा हाल ही मे छुरिया रजिस्टार आफिस मे रजिट्री कराया गया जहाँ रजिस्टार के समक्ष विक्रेता 1 नोहर साहू के जगह भूजबल साहू 2 अश्विनी के जगह ममता साहू उपस्थित रही जिसका प्रमाण आफिस के रिकॉर्ड व सी सी फूटेज कमप्यूटर मे उपलब्ध है खबर है मामले का साफ साफ प्रमाण है सरकारी आफिस मे जवादार अधिकारी के समक्ष ऐसा करना 420 धोखाधड़ी का मामला बनता है मिलीभगत से ऐसा करना संभव है आश्चर्य का विषय है उक्त मामले पर अभी तक संमबधित कार्यालय के अधिकारी द्वारा पुलिस मे कोई पत्र या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया जो चर्चा का विषय है इस मामले पर जब रजिस्टार से सवाल किया गया तो उनका साफ जवाब था हमें उच्च अधिकारीयो ने रजिट्री कराने वाले दोनो पक्षो से बात कर ही आगे कुछ करने कहा है


आश्चर्य का विषय मिडिया द्वारा रजिस्ट्री के सारे प्रमाण खबर के माध्यम से आने के बाद अब तक इस मामले पर उच्च अधिकारियों का चुप्पी साधना फर्जीवाड़े को दबाने व कई अन्य सवाल खड़ा होता है जो आम लोगों मे चर्चा का विषय है।


आधार कार्ड मे जो फोटो लगा होता है वह साफ नहीं दिखता इसलिए व्यक्ति का पहचान संभव नहीं है अभी मामले पर उच्च अधिकारियों ने दोनो पक्ष को संपर्क के बाद ही आगे कार्यवाही के लिए देखा जाएगा

उपपंजीयक (रजिस्टार) छुरिया


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.