Home / Uncategorized / राहुद मे क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में पहुंचे NCWC के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन
राहुद मे क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में पहुंचे NCWC के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन :
खैरागढ ! DNnews-खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम राहुद में अयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी छ.ग.(NCWC) के प्रदेश अध्यक्ष व जिला युवा कांग्रेस KCG के जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन ने रिबन काटकर मैच का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन समस्त ग्रामवासी व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग लगातार ऐसे ही आयोजन कराते रहे व किसी भी सहयोग की जरूरत हो तो मुझे बताए मैं आपके साथ हु कहकर अपने संबोधन को समाप्त किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि यतेन्द्र जीत सिंह, यतीश सिन्हा,भूपेन्द्र वर्मा,शहर महामंत्री खुमेश रजक, कन्हैया रजक,राजा यादव, वेदप्रकाश साहू, मोंटी प्रजपति, जितेंद्र पारख,राजा वर्मा, जिला महासचिव विश्वजीत सिंह,ब्लॉक महामंत्री धनराज सूर्यवंशी सहित काफी संख्या मे खेलप्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित थे।