Recent News
राजनांदगॉव में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे युवक आया करंट के चपेट में : मौत
मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील : छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस का कठोर प्रहार : आदतन आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
मोटरयान अधिनियम, 1988 के संशोधन से बदला गया प्रावधान : अज्ञात वाहनों से दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब मिलेगा 2 लाख रु, घायल होने पर इतना ......
मोहला में जंगली सूअर के हमले से घायल ग्रामीण : गांव हेरकुटुम में भयंकर हमला, अस्पताल मे भर्ती
कुम्ही में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी केसीजी पुलिस ने सुलझा ली : हत्यारो ने बीमा का पैसा गटकने घोट दिया गला और घटना को सड़क हादसा का रूप देना चाह रहे थे
डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता लूट के फरार आरोपी गिरफ्तार : साइकल सवार लड़की को धक्का देकर किया था लूट
चुनाव परिणाम : किसी के लिए धमाकेदार, किसी के लिए चिंताजनक : लोकसभा चुनाव मे खुज्जी विधानसभा मे भाजपा-कांग्रेस दोनों दल के नेता अपने उम्मीदवार के जीत का दावा चुनौतीपूर्ण
व्यवसायिक क्षेत्र में कार्रवाई: : नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा नो पार्किंग एवं अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
मंडीप खोल गुफा का पर्यटन विकास : पर्यावरण को संरक्षित करते हुए जिले में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैलानियों ने किया रहस्यमयी मंडीप खोल गुफा का सैर



Hindi / टेक - ऑटो / सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट महीने भर में ही दम तोड़ दिया 2 करोड़ के सड़क ने

सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट : महीने भर में ही दम तोड़ दिया 2 करोड़ के सड़क ने

Views • 222 / 211

खैरागढ़ ! DNnews - खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम सोनपुरी से भीमपुरी तक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महिने भर में ही दम तोड़ने लगा है. लगभग 184. 18 लाख रूपये की लागत बनने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत 4 किलोमीटर तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है. जहा ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचर किया गया है. 


ADS

बतादे की माह भर पहले बने सड़क अभी से दम तोड़ने लगा है. जबकि यह सड़क अंदुरुनी होने के कारण किसी प्रकार का लोडेड गाड़ी नहीं चलती, फिर भी अभी से सड़क जगह-जगह फटने लगा है. चार किलोमीटर सड़क निर्माण में नियमो का दरकिनार करते हुए ठेकेदार द्वारा काम को अंजाम दिया गया है. खास बात यह है की ठेकेदार के द्वारा सम्बंधित विभाग से मिलीभगत कर सड़क निर्माण को पूरा किया गया है. गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बात करने पर ठेकेदार के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता. जवाब देने के बजाय बहाना बनाने की बात कही जा रही है. 


ADS

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के समय ठेकेदार के द्वारा ठीक से पानी तराई और रोलर का काम नहीं किया गया है. जबकि सड़क निर्माण में मुरुम डालने के समय एवं गिट्टी डालने के समय रोलर का चलना बहुत ही जरुरी है. लेखराम साहू राजनांदगॉव के ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है. जब सड़क में पानी की तराई हुआ ही नहीं है तो बेहतर सड़क निर्माण की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है.यही नहीं ठेकेदार के द्वारा साइड सोल्डर में भी ठीक से मुरुम नहीं डाला गया है, वही सोल्डर में ठीक से रोलर भी नहीं चलाया जिससे अभी से सड़क किनारे पिचकने लगा है. 


ADS

एक तरफ सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ है वही दूसरी तरफ सड़क दम तोड़ने लगा है. इसमें साफ जाहिर होता है कि ठेकेदार के साथ विभाग के कर्मचारी का मिलीभगत है, या नहीं तो यह भी कह सकते है कि ठेकेदार के ऊपर सम्बंधित विभाग कार्यवाही करने से डर रही है. दिलचस्प बात यह है की सड़क निर्माण केर दौरान इंजिनियर का निगरानी बहुत ही जरुरी रहता है. जिनके मार्गदर्शन में सड़क का निर्माण होना होता है. यहाँ इंजिनियर के द्वारा हवा हवाई सुपरविजन कर ठेकेदार को और संरक्षण दिया गया है. जिससे ठेकेदार लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य को अंजाम दिया है. ऐसा नहीं है कि इंजिनियर सहित सम्बंधित विभाग को इस सड़क के बारे में पता नहीं है. विभाग को सब मालूम है. बावजूद ठेकेदार की लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है. 


ADS

यह बात पक्का है कि खबर प्रकाशन के बाद विभाग औपचारिकता निभाने के लिए दौरा जरूर करेंगे। वही ठेकेदार से आपस में सबकुछ सुलझा भी लेंगे कुछ ग्राम प्रमुखों से से विभाग मुलाकात भी करेंगे, यही नहीं पांच साल वारंटी है करके रिपेयरिंग भी करवा देंगे लेकिन सड़क निर्माण का नीव ही ख़राब है तो सड़क के ऊपर थूक पालिस ज्यादा दिन टिक नहीं पायेगा। 


ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा सोनपुरी से हजारो ट्रिप मुरुम की चोरी भी की गई है. बिना पंचायत प्रस्ताव के मुरुम का परिवहन अवैध  माना जाता है. यानि ठेकेदार के द्वारा एक तो पंचायत को लाखो रूपये का राजस्व की हानि पहुंचाया है. वही खनिज विभाग को चुना भी लगाया गया है. जबकि नियम के मुताबिक ठेकेदार को प्रति घन मीटर के हिसाब से खनिज विभाग को रायल्टी पटाना था ,लेकिन ठेकेदार के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण टोपू वर्मा, रोहित जंघेल, गणेश वर्मा सहित अन्य ने उचित जाँच कर कार्यवाही की मांग की है. 


ADS


''जहा सड़क ख़राब हुआ है उसी के पास धान मंडी है.मंडी का धान परिवहन किया गया है. हैवी लोड के वजह से सड़क ख़राब हो गया है. जल्द ही रिपेयरिंग करवा दिया जायेगा। ''

राकेश वर्मा इंजिनियर लोक निर्माण विभाग 



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.