Home / Uncategorized / टोलागॉव स्कूल में 15 लाख रूपये की लागत से बनेगा अतिरिक्त भवन : विधायक भुनेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ भूमिपूजन

टोलागॉव स्कूल में 15 लाख रूपये की लागत से बनेगा अतिरिक्त भवन : विधायक भुनेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ भूमिपूजन :

Wait
खैरागढ़ ! DNnews- खैरागढ़ ब्लाक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोलागांव में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन चौपाल भेंट मुलाकात के दौरान विशेष घोषणा के तहत 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए किये गए घोषणा के अनुरूप 15 लाख की राशि से अतिरिक्त भवन निर्माण होगा.

डोंगरगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.विधायक ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष के निर्माण से पढ़ाई व्यवस्था में सुगमता आएगी. इस दौरान कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार एवं अध्यक्ष शा प्रबंधन समिति शा उ मा वि ,श्री रतन लाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस घुमका, खेमेश्वरी वर्मा जनपद सदस्य,मनोज साहू सरपंच,दीवेन्द्र साहू महामंत्री,धर्मेंद्र साहू प्राचार्य,विष्णु साहू उप सरपंच,श्रवण चक्रधारी ,दुलेश वर्मा,रेशम साहू बूथ अध्यक्ष,दीलेन साहू,सूरज साहू,दादू साहू, सांवत साहू,बलकरण वर्मा, सहित अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
  
खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.