Home / Uncategorized / कांगेसियों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का जलाया पुतला, लगाये मुर्दाबाद के नारे।
कांगेसियों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का जलाया पुतला, लगाये मुर्दाबाद के नारे। :
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार 21 जनवरी को खैरागढ़ स्थित राजीव चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया गया.
खैरागढ़ ! DNnews- छत्तीसगढ़ में BJP विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के खिलाफ महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. उन पर लगे इस आरोप से पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है. वहीं सत्ता दल के नेताओं ने नारायण चंदेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ रेप की शिकायत
दरअसल रायपुर के महिला थाना में जिस महिला ने विधायक के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है. वो पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए. 2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया गया. इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है.
Congressmen burnt effigy of Leader of Opposition Narayan Chandel, raised slogans of Murdabad.
राजीव चौक मे कांग्रेसियों ने पुतला दहन मे नारायण चंदेल होश मे आओ, बीजेपी होश मे आओ,नारायण चंदेल मुर्दाबाद, नारायण चंदेल स्तीफा दो का जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान खैरागढ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाश दीप गोल्डी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नीलांबर वर्मा, मोती चंदेल, सुनील कांत पांडेय,नेशनल वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन , यतेन्द्र जीत सिह, कपिनाथ महोबिया, दुर्गेश साहू सोनू ढीमर, रामकुमार पटेल, ललित महोबिया, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.