Home / Uncategorized / धरना प्रदर्शन : केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन : केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन : केंद्र के मोदी सरकार द्वारा अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए घोर पूंजीवाद को बढ़ावा देते का काम कर रहा है : छन्नी साहू

Wait
छुरिया ! DNnews-अखिल भारतीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आह्वान पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के निर्देश पर खुज्जी विधानसभा के विधायक छन्नी चंदू साहू के उपस्थिति में केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई तथा एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि करने पर नया बस स्टैंड छुरिया मे धरना प्रदर्शन हुआ.

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए घोर पूंजीवाद को बढ़ावा देते हुए मिलीभगत कर सार्वजनिक संस्थानों एसबीआई और एलआईसी को अडाणी समूह में निवेश करने मजबूर किया गया जिसके कारण गरीब मध्यम वर्ग की करोड़ों रुपए की निवेश जोखिम में है। ब्लाँक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन ने सभा को सम्बंधित करते हुए कहा देश की भोलीभाली जनता को लूटने का कार्य नरेंद्र मोदी एवं उनके परम मित्र गौतम अदानी कर रहे हैं। जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया के नेतृत्व में एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया है। जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने अपने समंबोधन मे कहा केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सभा मे पूर्व जिला काग्रेंस अध्यक्ष अलाली यादव, महामंत्री चुम्मन साहू, श्रीमती चन्द्रीका वर्मा , जयपाल जी, जनपद सदस्य कन्हैया कोले ,भीखम देवागन, पार्षद सुनील लारोकर, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी यादव, अमीत अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सोनू खान, एल्डमेन शकील कुरैशी, मोहसीन खान, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, डिमेश हिरवानी, जयपाल यादव, मनबोध चतुर्वेदी, रघुवीर देवता, जनक बंजारे आदि कार्यकर्ता प्रदर्शन मे मौजूद रहे.

 टिकट के दावेदार रहे नदारद
कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष स्वंमभू टीकीट के दावेदारों का महत्वपूर्ण प्रदर्शन केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन से नादरत रहने की खबर आश्चर्य का विषय था।
खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.