Recent News
भाजपा मे कार्यकर्ता व नेताओ में मे उत्साह की कमी, नारा व शक्ति केन्द्र के मिटिंग रस्म तक सीमित : कांग्रेस मे नेताओ के प्रचार पर मतदाता का रूझान कम, उम्मीदवार का क्षेत्र मे खासा प्रभाव मेहनत पर जीत का फैसला
कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह : छ ग के इतिहास में कभी भगवान के नाम पर घोटाला नहीं हुआ, लेकिन भूपेश बघेल महादेव सट्टा एप के नाम से घोटाला किया है.
घुमका पुलिस ने गांजा तस्करो को फिर किया गिरफ्तार : गिरफ्तार आरोपी गांजा को ओड़िसा से खरीदकर छत्तीसगढ़ मे करते थे तस्करी
आखिर इतना हिम्मत आता कहां से है. : खुलेआम तलवार लहराकर लोगो को डराने धमकाने वाला सिरफिरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खैरागढ़ वार्या सिटी में होगा भव्य श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा : दोपहर में होगा विशाल भंडारा
अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर,जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के नेतागण : 14 को आएंगे खैरागढ़, विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
भूपेश बघेल के समर्थन में वोट मांगने चुनावी मैदान में उतरी पत्नी व बेटी : गॉव-गॉव पहुंच, मांग रहे वोट
डाइट के स्वयंसेवकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान : दिवालो में उकेरी स्लोगन, दिया जागरूकता का सन्देश
24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शुष्क दिवस घोषित : इस दिन रहेंगे बंद जिले में संचालित सभी मदिरा दुकानें
सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव समय लाल साहू के परिजनों को 38 लाख रुपये का चेक प्रदान की गई : सचिव संघ द्वारा एक्सिस बैंक से किया गया एमओयू



Hindi / दैनिक न्यूज / खैरागढ़ गहिराटोला के गेड़ीलोक नृत्य दिल्ली के राजपथ मे दिखाएंगे करतब इतिहास मे पहली बार तीन किलोमीटर तक बिना रूके गेंड़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी

खैरागढ़ गहिराटोला के गेड़ीलोक नृत्य दिल्ली के राजपथ मे दिखाएंगे करतब : इतिहास मे पहली बार तीन किलोमीटर तक बिना रूके गेंड़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी

Views • 305 / 273

खैरागढ़ ! DNnews- केसीजी व छतीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि खैरागढ़ ब्लाक के गहिराटोला की टीम राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ कर्तव्यपथ परेड नई दिल्ली में लोक नृत्य गेंड़ी मे भाग ले रहे है.  .छत्तीसगढ़ की वृहद विशाल संस्कृति में से एक लोक नृत्य गेड़ी लोक नृत्य जो कि छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली में गेड़ी बच्चों से लेकर बुजुर्गो द्वारा बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. परंतु इस बार युवाओं द्वारा नवाचार करते हुए नृत्य को नया आयाम दिया है.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गेड़ी लोक नृत्य गहिराटोला के युवाओं के समुह के द्वारा राजपथ कर्तव्यपथ 26 जनवरी में प्रस्तुत किया जायेगा। ये पूरे केसीजी जिले के लिए और गौरवपूर्ण की क्षण है।ग्रुप मैनेजर टेकराम वर्मा ने बताया कि राजपथ मे वंदेभारतम नृत्य उत्सव के तहत हमे ये मौका मिला है. हम छह वषोॅ तक इसके पीछे निरंतर अभ्यास कर रहे थे l
राजपथ मे पुरे भारत से 500 कलाकार का चयन हुआ है। जिसमे गहिराटोला के कलाकार प्रस्तुति देंगे ।
ऐसा पहली बार होगा जब 3 किलोमीटर तक गेडी मे बिना रुके नृत्य किया जायेगा और छत्तीसगढ़ के इतिहास मे ऐसा पहली बार होगा.  समूह सदस्य टीम लीडर टेकराम वर्मा, राजू छत्तीसगढ़ीया, प्रमोद वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, कुशल सुधाकर, खुम्मन वर्मा, विक्रम पटेल, खेमचंद पटेल, मंजुश्री साहू शामिल रहेंगे.


Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.