Home / Uncategorized / खैरागढ़ गहिराटोला के गेड़ीलोक नृत्य दिल्ली के राजपथ मे दिखाएंगे करतब
खैरागढ़ गहिराटोला के गेड़ीलोक नृत्य दिल्ली के राजपथ मे दिखाएंगे करतब : इतिहास मे पहली बार तीन किलोमीटर तक बिना रूके गेंड़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी
Wait
खैरागढ़ ! DNnews- केसीजी व छतीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि खैरागढ़ ब्लाक के गहिराटोला की टीम राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ कर्तव्यपथ परेड नई दिल्ली में लोक नृत्य गेंड़ी मे भाग ले रहे है. .छत्तीसगढ़ की वृहद विशाल संस्कृति में से एक लोक नृत्य गेड़ी लोक नृत्य जो कि छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली में गेड़ी बच्चों से लेकर बुजुर्गो द्वारा बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. परंतु इस बार युवाओं द्वारा नवाचार करते हुए नृत्य को नया आयाम दिया है.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गेड़ी लोक नृत्य गहिराटोला के युवाओं के समुह के द्वारा राजपथ कर्तव्यपथ 26 जनवरी में प्रस्तुत किया जायेगा। ये पूरे केसीजी जिले के लिए और गौरवपूर्ण की क्षण है।ग्रुप मैनेजर टेकराम वर्मा ने बताया कि राजपथ मे वंदेभारतम नृत्य उत्सव के तहत हमे ये मौका मिला है. हम छह वषोॅ तक इसके पीछे निरंतर अभ्यास कर रहे थे l
राजपथ मे पुरे भारत से 500 कलाकार का चयन हुआ है। जिसमे गहिराटोला के कलाकार प्रस्तुति देंगे ।
ऐसा पहली बार होगा जब 3 किलोमीटर तक गेडी मे बिना रुके नृत्य किया जायेगा और छत्तीसगढ़ के इतिहास मे ऐसा पहली बार होगा. समूह सदस्य टीम लीडर टेकराम वर्मा, राजू छत्तीसगढ़ीया, प्रमोद वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, कुशल सुधाकर, खुम्मन वर्मा, विक्रम पटेल, खेमचंद पटेल, मंजुश्री साहू शामिल रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गेड़ी लोक नृत्य गहिराटोला के युवाओं के समुह के द्वारा राजपथ कर्तव्यपथ 26 जनवरी में प्रस्तुत किया जायेगा। ये पूरे केसीजी जिले के लिए और गौरवपूर्ण की क्षण है।ग्रुप मैनेजर टेकराम वर्मा ने बताया कि राजपथ मे वंदेभारतम नृत्य उत्सव के तहत हमे ये मौका मिला है. हम छह वषोॅ तक इसके पीछे निरंतर अभ्यास कर रहे थे l
राजपथ मे पुरे भारत से 500 कलाकार का चयन हुआ है। जिसमे गहिराटोला के कलाकार प्रस्तुति देंगे ।
ऐसा पहली बार होगा जब 3 किलोमीटर तक गेडी मे बिना रुके नृत्य किया जायेगा और छत्तीसगढ़ के इतिहास मे ऐसा पहली बार होगा. समूह सदस्य टीम लीडर टेकराम वर्मा, राजू छत्तीसगढ़ीया, प्रमोद वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, कुशल सुधाकर, खुम्मन वर्मा, विक्रम पटेल, खेमचंद पटेल, मंजुश्री साहू शामिल रहेंगे.
खबरें और भी हैं...