रक्तदान शिविर का सफल आयोजन: 101 युवाओं ने निभाया मानवता का धर्म

मजदूर दिवस म अवेली में होही जिला स्तरीय बोरे बासी तिहार, कका भूपेश बघेल होही शामिल

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया बाजार में छात्राओं ने मारी बाजी

दैनिक न्यूज

जानना जरूरी है : उम्र और महिला पुरुष के हिसाब से कितना होना चाहिए बीपी, देखें यहां चार्ट :

Dinesh Sahu

07-01-2023 08:46 PM
154
BP normal range: आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण ब्लड प्रेशर की समस्या कॉमन होती जा रही है. पूरी दुनिया ब्लड प्रेशर की बीमारी से पेरशान है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, विश्व भर में करीब 2 अरब लोग ब्लड प्रेशर के शिकार हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि उम्र और महिला-पुरुष के हिसाब से सामान्य ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए.

Normal BP range in men and women: क्या आप चक्कर महसूस करते हैं या सुबह में जागने के बाद हल्कापन महसूस होता है या कभी-कभी नाक से खून निकल आता है. इसके अलावा लगातार सिर दर्द या सुन्नपन के दौर से गुजर रहे हैं. यदि ये सब आपके साथ हो रहा है तो निश्चित रूप से आपका ब्लड प्रेशर असमान्य है. आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेक कराना चाहिए. दरअसल, आज अधिकांश लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में करीब 1.28 अरब लोगों का बीपी बढ़ा हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से इनमें से 46 प्रतिशत को पता भी नहीं है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी है. जब किसी अन्य समस्याओं का इलाज कराने जाते हैं, तब उन्हें पता चलता है कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि करीब 70 करोड़ लोग बीपी का इलाज भी नहीं कराते हैं क्योंकि इन्हें पता भी नहीं होता कि इन्हें ब्लड प्रेशर है. ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट, ब्रेन, किडनी और अन्य तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हर इंसान को पता होना चाहिए कि उसका सामान्य बीपी कितना होना चाहिए.

महिलाओं में कितना होना चाहिए बीपी
प्रतिष्ठित हेल्थ वेबसाइट इमोहा के मुताबिक महिलाओं में ब्लड प्रेशर किसी बीमारी का साइलेंट संकेत होता है. चूंकि महिलाओं में जब ब्लड प्रेशर होता है तो उसमें कुछ लक्षण मुश्किल से ही दिखता है. इसलिए इसे साइलेंट संकेत कहा जाता है. अगर महिलाओं में बीपी बढ़ जाए तो कुछ संकेत दिखते हैं लेकिन तब तक बीपी ज्यादा हो सकता है. इन लक्षणों में आंखों के पास रेड स्पॉट, चक्कर आना और स्किन पर रेशेज आने लगते हैं. 21 साल से 25 उम्र के बीच एक स्वस्थ्य महिला में 115.5 से 70.5 के बीच ब्लड प्रेशर होना चाहिए जबकि 31 से 35 साल के बीच यह कम होने लगता है. इस उम्र में महिलाओं का बीपी 110.5 और नीचे का 72.5 के बीच होना चाहिए.

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

KCG में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में विशेष अपर सत्र न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया,कोर्ट ने आरोपी टाकेन्द्र उर्फ टिकु वर्मा को 20 साल की सजा सुनाई

BY Suresh verma25-04-2025
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया बाजार में छात्राओं ने मारी बाजी

दैनिक न्यूज

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया बाजार में छात्राओं ने मारी बाजी

BY Suresh verma27-04-2025
KCG में सास की निर्मम हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

अपराध

KCG में सास की निर्मम हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

BY Suresh verma24-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE