Home / Uncategorized / पटेवा में कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह 19 को
पटेवा में कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह 19 को :
Wait
राजनांदगाव! DNnews-ग्राम पटेवा में 19 मार्च को कर्मा जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का आयोजन कर्मा मंदिर प्रांगण में पदाधिकारियों एवं ग्रामीण साहू समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है । कार्यक्रम सुबह 9 बजे कलश यात्रा, दोपहर 12बजे मां कर्मा की पूजा आरती ,दोपहर 1बजे अतिथि स्वागत-उद्बोधन, दोपहर 2बजे विद्यार्थियों का सम्मान, दोपहर 3बजे आदर्श विवाह एवं शाम 5सजे भोजन प्रसादी।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भुनेश्वर बघेल विधायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगाँव एवं मंथीर दास साहू अध्यक्ष मंडल साहू समाज करेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में सरोजनी बंजारे पुर्व विधायक, श्रीमती प्रतिभा सूर्यकांत भंडारी चन्द्रशेखर साहू ,सह संयोजक न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ, श्रीमती शैलेन्द्री साहू एवं श्रीमती केशरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ तह साहू संघ राजनांदगाँव उपस्थित की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा
खबरें और भी हैं...