Home / Uncategorized / KCG : 52 परी के आशिको को पुलिस ने धर दबोचा,सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे थे जुआ
KCG : 52 परी के आशिको को पुलिस ने धर दबोचा,सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे थे जुआ : छुईखदान पुलिस की कार्यवाही
Wait
खैरागढ़ ! DNnews-जिले में इस समय जुआ सट्टा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला निर्माण के बाद लगातार पुलिस की कार्यवाही से यही सिद्ध हो रहा है. पुलिस का खौफ अपराधियों के ऊपर देखने को नहीं मिल रहा है. वही कारोबार को अंजाम देने वाला बड़ा आका अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है.
18 मार्च को मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा ग्राम खैरबना में आरोपी 1.गन्नू साहू पिता भागीलाल साहू उम्र 24 साल 2.मंशाराम पिता बाबूलाल साहू उम्र 42 साल 3. रूपेंद्र पिता पुनाराम 26 साल 4. महेश कलार पिता झुमुक दास उम्र 26 साल सभी निवासी खैरबना थाना छुईखदान जिला केसीजी को ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपियो से 52 पत्ती ताश एवं नगदी कुल 2790/- रू जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अब देखना यह है कि क्या इस कार्यवाही से अपराधी शांत होंगे या हौसले और बुलंद होगा ये तो वक़्त ही बताएगा.
खबरें और भी हैं...