Recent News
भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद : खेत में छिपाकर रखा था190 पौवा शराब
KCG सगाई में जा रहे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी : स्कार्पियो में सवार कुम्ही सरपंच की दर्दनाक मौत, जबकि अन्य घायल
खैरागढ़ कांग्रेस नेता के छोटे भाई ने किया भाजपा प्रवेश : इधर कई कांग्रेस नेता सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे कहावत में चल रहे है.
40 किलो गांजा के साथ उड़ीसा और सूरत के आरोपियों को राजनांदगॉव सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा : गांजा सप्लाई करने बस का कर रहे थे इंतजार
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिलेगी 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : चुनाव प्रशिक्षण से घर लौटने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने दिखायी हरि झंडी : वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा
दिव्यांगता भी नहीं डिगा सका इरादा, पति-पत्नि ने बैलेट पेपर से किया वोट : दिव्यांग मतदाता संतोषी,मिलाप बोले-लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हुई
समोसे को लेकर दो नाबालिग बालको में जमकर विवाद : एक ने दूसरे को ट्रेन धकेल दिया, मौत , आरोपी गिरफ्तार
रामनवमी के अवसर पर : खैरागढ़ वार्या सिटी में विराजे प्रभु श्री राम
नेता जब इतना ही ईमानदार है तो चुनाव में शराब और रूपये बाँटने की क्या जरुरत ? : राजनितिक पार्टिया असल मुद्दे छोड़ पार्टी मजबूती पर ज्यादा ध्यान देते है.



Hindi / दैनिक न्यूज / वनाँचल में किसान संघ की किसान पंचायत की बैठक : विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा

वनाँचल में किसान संघ की किसान पंचायत की बैठक : विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा :

Views • 65 / 56

खैरागढ़ ! DNnews-अविभाजित जिला किसान संघ की किसान पंचायत की बैठक आयोजित हुई, जिसमें संघ के संयोजक सुदेश टीकम, जिला पंचायत सहकारिता सभापति विप्लव साहू, एड. एस आर वर्मा, रमाकांत बंजारे, हरिश्चंद्र साहू, कलेश्वर यादव और कार्यक्रम संयोजक साधुराम धुर्वे के साथ आसपास के दसियों गांव के दर्जनों किसान साथी मौजूद थे। जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के ऊपर कैसे कृषि-नीति को लेकर दबाव बनाया जा सकता है, रणनीति पर चर्चा हुई, ताकि देश का पेट भरने वाले किसान को उसका वाजिब हक मिल सके।

 किसान संघ में यह बात रखी गई कि अभी 8-10 सालों से ही किसान का मुद्दा चुनाव और राजनीति के केंद्र में आया है, और इस दबाव को हमें बरकरार रखना है। प्रकृति के हर वार और दबाव को सिर्फ किसान और निम्न तबका ही झेलता है। जब गैर कृषि सामान और अन्य उत्पादन की कीमतों को उत्पादित कंपनियां तय करती है तो अपने उत्पादन की कीमत को किसान ही क्यों नही तय कर सकता है! आजाद भारत में कुछ-कुछ सरकारों ने ही राजनीति के केंद्र में किसानों को रखा, और किसानी पर बात की है। पिछले चुनाव में किसान और धान का मुद्दा अहम था और उसके कारण ही एक विशेष पार्टी सत्ता में आई थी तो आने वाले चुनाव में भी और उससे जुड़े हुए हित के मुद्दे चुनाव के केंद्र में रहे, इस हेतु रणनीतिक तैयारियां की जा रही है। धान की कीमत 4 हजार के पार होनी चाहिए, साथ ही खरीफ और रबी की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य शासन द्वारा निर्धारित और खरीदी अनिवार्य किया जाना चाहिए। वनोंपज की कीमत बढ़ाई जानी चाहिए जिसमें तेंदूपत्ता की कीमत 8 हजार होनी चाहिए। किसान संघ द्वारा साथ ही किसान-ऐलान यात्रा आरंभ करने की बात कही गई जिसमे एक गांव के किसान दूसरे गांव जाकर घर-घर मांग पत्र चस्पा करने की योजना बनाई गई। 
प्रदेश भर से अलग-अलग जिलों से किसान संघ द्वारा किसानों द्वारा सुझाव और समर्थन मांगा जा रहा है, इस हेतु खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जिले के साल्हेवारा से आगाज हुआ, जिसमें साल्हेवारा, देवपुरा, रेंगाखार, नचनिया, खादी, रामपुर, आदि गांव से दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रही और अपनी अपनी बात रखी।


Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.