Home / Uncategorized / शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट : इधर मामले को रफा दफा करने नगर के एक जनप्रतिनिधि द्वारा राजनीतिक दबाव जारी..

शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट : इधर मामले को रफा दफा करने नगर के एक जनप्रतिनिधि द्वारा राजनीतिक दबाव जारी.. :

Wait
Akil meman chhuriya.
छुरिया! DNnews - बीते दिनों शाम लगभग 6 बजे के आसपास छुरिया नगर के सरकारी शराब दुकान पर नगर के कुछ लड़को द्वारा मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया है। बताते है घटना के समय वहाँ मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट हुई है । इस पूरे घटनाक्रम का गवाह शराब दु कान के सीसीटीवी फूटेज मे प्रमाण मौजूद है । जानकारी के मुताबिक आबकारी अमला द्वारा घटना पर कार्यवाही के लिए पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं किया गया है. पीड़ित युवक के शिकायत पर स्थानीय पुलिस द्वारा मामले पर तफ्तीश किया जा रहा है । सूत्रो से जानकारी है उक्त घटना मे स्थानीय बिजली विभाग का कर्मचारी भी शामिल है। जीसे बचाने सत्ता दल के एक जनप्रतिनिधि द्वारा राजनीति दबाव बनाया जा रहा है।

 नगर के प्रबुद्धजनों हैरान है। आखिर नगर के युवको द्वारा मैनेजर के साथ मारपीट का कारण क्या है? स्पस्ट नहीं हो पा रहा है। इस मामले पर नगर मे तरह-तरह का चर्चाए गरम है, बताते है की युवाओं द्वारा पैसे को लेकर विवाद हुआ वहीं कुछ लोगों का आरोप है इस लड़ाई के पिछे अज्ञात युवाओं का कुछ और तो नहीं था बहर हाल नगर मे पहली बार सरकारी शराब दुकान पर ऐसा घटना हुआ है। जो पुलिस के सुरक्षा का पोल खोलकर रख दिया है ।

आगे मामले पर जाँच के बाद आरोपियों पर पुलिस अपराध दर्ज करने का जानकारी है. मोहल्ले के युवाओं का परवाह छोड़ एक सरकारी कर्मचारी के बचाव मे उतरना नगर मे चर्चा का विषय है ।

नगर के सरकारी शराब दुकान के घटना पर पिड़ीत युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया जिस पर जाँच जारी है। दोषियों पर कार्यवाही होगा.
रामअवतार ध्रुव थाना टी आई छुरिया 
खबरें और भी हैं...
Recent News
Advertise with usContact UsPrivacy PolicyCookie PolicySite MapTerms & Conditions and Grievance Redressal Policy

Copyright © 2022-23 DNnews., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.