Home / Uncategorized / खुज्जी विधानसभा के कुछ कांग्रेसी धरातल पर नहीं अखबारों पर कर रहे हैं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
खुज्जी विधानसभा के कुछ कांग्रेसी धरातल पर नहीं अखबारों पर कर रहे हैं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा :
Wait
Akil meman chhuriya.
चिलचिलाती गर्मी मे ग्रामीण कर रहे है यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत
छूरिया!DNnews-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यहा निष्ठावान कांग्रेसियों की संख्या में कोई कमी नहीं है. वैसे ही कुछ कांग्रेस का चोला पहने फुलछाप कांग्रेसियों की भी कमी नहीं है जो समय-समय पर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए अपने फायदे के लिए पार्टी के साथ दगा करने से भी बाज नहीं आते। इन नेताओं का धरातल पर कोई वजूद नहीं है। सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के नाम से यह नेता क्षेत्र में जाने जाते हैं। यात्रा मे क्षेत्र की से लेकर राजधानी मे बड़े नेताओं को कर रहे है गुमराह अपना झूठा वजूद बनाने के लिए यह नेता सत्ता सरकार की छवि खराब करने से भी परहेज नहीं करते। यह नेता कांग्रेस संगठन द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में जाते नहीं कभी कभार जाकर हाजिरी लगाकर आ जाते हैं और मीडिया में अपने आप को ऐसा महिमामंडित करते हैं मानो बहुत निष्ठावान कांग्रेसी हैं। ऐसे अवसरवादी कांग्रेसियों के कारण निष्ठावान कांग्रेसियों का मनोबल टूटता नजर आता है।वरिष्ठ काग्रेंस जनो ने जिला व प्रदेश के बड़े नेताओं को ऐसे नेताओं से दूरी बनाने का माँग किया है तथाकथित नेता अपना आर्थिक राजनीतिक लाभ के लिए दिन मे पार्टी व मुख्यमंत्री का गुनगान करते है और रात के अधेरे मे सारे गैरकानूनी कार्य करने का चर्चा है जिससे क्षेत्र मे पार्टी का बदनामी कर रहे है.
खबरें और भी हैं...