Latest News
रोजगार
अनुसूचित जाती विकास के लिए कलस्टर डेवलपमेंट योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित


Dinesh Sahu
06-06-2024 04:04 PM
77
खैरागढ़ !DNnews - विकासखंड में बुधवार 5 जून को ग्राम मुढ़ीपार में अनुसूचित जनजाति विकास के लिए आयोजित क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के कार्यक्रम में 4 पंचायतों के नागरिकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जानकारी देने पहुचे श्री मनोहर उइके साल्हेकसा जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, रामजी कंवर सिरदार खपरी, शेखू वर्मा (वैद्यराज) और संयोजन हर्षदीप सिंह कोडपे ने किया. शासन के द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के संबंध में सभी को जानकारी देते हुए बताया.
ADS
इसके अंतर्गत अभी केवल 4 पंचायतों को लिया जाना है. जिसमे इस वर्ग के महिला-पुरुष अपनी भागीदारी कर सकते हैं. जिसमे प्रत्येक पंचायतों में 30 यूनिटे बनेगी प्रत्येक यूनिट में 1 लीडर और अन्य 9 सदस्य होंगे. जिनका काम सीजन में उगने वाले या फलने वाले पेड़ पौधों के फलों या बीजो को एकत्र कर उनका उत्पाद बनाना या पाउडर बनाया जाना है. अंचल में लिए जाने वाले फसलों और अन्य उत्पादों के उपयोग, मार्केटिंग का काम, जिसका प्रशिक्षण एवं खरीदी प्रबंधन की टीम द्वारा किया जाना है. जिससे अंत मे दैनिक उपयोगी वस्तुएं और दवाईया इत्यादि बनाई जाएंगी.
ADS
भारत सरकार की इस योजना में सदस्यों को कोई आर्थिक लागत नही आएंगी और इसपर प्रत्येक पंचायतों में शासन की लाखों रुपए निवेश करेगी. जिसपर सभी उपस्थितो ने कार्य करने के लिए अपनी सहमति दर्ज करते हुए कहा कि इससे हमारे क्षेत्र में नए रोजगार का सृजन होगा और लोगो की नज़र में पारंपरिक पेड़ पौधो का महत्व भी बढ़ेगा जिसके पश्चात यूनिट बनाने का काम जारी हो चुका है इस पर अगली चर्चा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगे.
ADS
आवश्यकता पड़ने पर साथ बैठकर भी चर्चाए होंगी कार्यक्रम में केशर सिंह कोर्राम (सरपंच अचनाकपुर नवागांव), रजनी मंडावी, यामिनी मंडावी, रामेश्वरी ठाकुर, चांदनी ठाकुर, उमेश मंडावी, शैलेन्द्र मंडावी, सुरेश नेताम, सूरज धुर्वे, राजा कुंजाम, पारस साहू, विक्की सिन्हा और अन्य 4 पंचायतों के ग्रामवासी उपस्थित रहकर योजना की जानकारी लिए.
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
