खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

कलेक्टर ने छुईखदान हथकरघा उद्योग का किया निरीक्षण

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य संध्या का हुआ आयोजन

शिक्षा

अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Dinesh Sahu

30-04-2025 05:45 PM
293

बाजार अतरिया - अवंती विद्या मंदिर, बाजार अतरिया में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बाजार अतरिया के सरपंच श्रीमती बिमला हरप्रसाद वर्मा जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता जी एवं उपसरपंच श्री उत्तम कुमार वर्मा जी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक एवं प्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में पालकगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के पूजन से हुई। विद्यालय के प्राचार्य श्री झरेन्द्र ए वर्मा ने वार्षिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा किये। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी इस गरिमामयी अवसर पर उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

चंद्रकुमारी वर्मा, रोशनी साहू, कंचन पाल, बिराजो कौशल, मीरा मानिकपुरी, रानी वर्मा, रूपाली कोर्राम, विद्या चंदेल, कविता वर्मा, लोकेश्वरी वर्मा, धनेश्वरी वर्मा, संजू टोडर, प्रीति रजक एवं पुनीत साहू सम्मिलित रहे।

टॉप-3 विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार रही:

केजी-1:

प्रथम – हर्षिता साहू (100%)

द्वितीय – हर्षित वर्मा (99.5%)

तृतीय – सोनल गहने (99%)

केजी-2:

प्रथम – तनुश्री वर्मा (100%)

द्वितीय – राशि जंघेल (99.5%)

तृतीय – नित्या वर्मा (99%)

तृतीय – दीक्षा वर्मा (99%)

कक्षा पहली:

प्रथम – सुहानी वर्मा (100%)

द्वितीय – देवेंद्र वर्मा (99.5%)

तृतीय – तन्वी जोशी (99%)

कक्षा दूसरी:

प्रथम – आयुष वर्मा (89.2%)

द्वितीय – प्रत्यूष साहू (88.8%)

तृतीय – हरमन वर्मा और इच्छा पटेल (88%)

कक्षा तीसरी:

प्रथम – सौम्य वर्मा (94%)

द्वितीय – पुलकित चंदेल (93.2%)

तृतीय – मीरा वर्मा (90.8%)

कक्षा चौथी:

प्रथम – लिलेश्वरी साहू (97.6%)

द्वितीय – तोषण जंघेल (97.2%)

तृतीय – भावेश मंडावी (95.2%)

कक्षा छठवीं:

प्रथम – जाह्नवी केशरिया (95.71%)

द्वितीय – दिव्या वर्मा (94.29%)

तृतीय – खिलेंद्र वर्मा (92.57%)

कक्षा सातवीं:

प्रथम – कल्पना चंदेल (95.67%)

द्वितीय – टिकेश्वर पाल (94.67%)

तृतीय – खुशबू साहू (92.57%)

कक्षा नवमीं:

प्रथम – दामिनी साहू और टुमेश्वरी केशरिया (दोनों 95%)

द्वितीय – कशक यादव (92.67%)

तृतीय – डेकेश्वर वर्मा (90.83%)


कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण कर सभी उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरिया बाजार में छात्राओं ने मारी बाजी

BY Suresh verma27-04-2025
 खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

अपराध

खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma30-04-2025
KCG : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल, दो गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसा

KCG : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल, दो गंभीर रूप से घायल

BY Suresh verma27-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE