Latest News

क्रिकेट
ऋषभ पंत की जगह ली इस खूंखार बल्लेबाज ने, कैपिटल्स के IPL का खिताब करेगा अपने नाम :

Dinesh Sahu
23-02-2023 04:03 PM
137
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 30 दिसंबर 2022 को हुए एक कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद अब वह अपनी चोट से उबरने के दौर में हैं.
30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. ऋषभ पंत लगभग 2 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए एक खूंखार बल्लेबाज को अपना नया कप्तान बना दिया है.
ऋषभ पंत की जगह ये खूंखार बल्लेबाज बना दिल्ली का कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत की जगह खूंखार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान बना दिया है. डेविड वॉर्नर के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम का उपकप्तान बनाया गया है. क्रिकबज्ज के मुताबिक डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बना दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट से जुड़े एक मेंबर ने बताया, 'डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे.'
खत्म कर देगा कैपिटल्स के IPL खिताब का सूखा
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में डेविड वॉर्नर अपनी आक्रामक कप्तानी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहली बार आईपीएल का चैम्पियन भी बना सकते हैं. डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2016 का चैंपियन बना चुके हैं और उनके पास आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है. इसी वजह से डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई है.
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025
Latest News

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
