Latest News

देश
कपड़े पहनना नहीं था पसंद तो महिला ने पूरी बॉडी पर बनवा लिया टैटू, अब लाखों में कमाई : सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उसके टैटू डिजाइन और उनकी हॉट तस्वीरों के दीवाने हैं।

Dinesh Sahu
01-12-2022 09:22 AM
235
नई दिल्ली ! 50 साल की केर्स्टिन ट्रिस्टन अपनी टैटू की वजह से सोशल मीडिया स्टार बन गई है। केर्स्टिन को टैटू मॉडल( Tattoo Model) के नाम से लोग जानते हैं। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उसके टैटू डिजाइन और उनकी हॉट तस्वीरों के दीवाने हैं। जर्मनी की रहने वाली केर्स्टिन ट्रिस्टन ने 5 साल पहले अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया था, आज पांच साल बाद उनके शरीर का कोई कोना नहीं बचा है, जहां उन्होंने टैटू नहीं बनवाया हो। केर्स्टिन ने अपने पूरे शरीर पर फूल-पत्तियों, पक्षी, तितलियों के डिजाइन का टैटू बनवाया है।
50 साल की केर्स्टिन ट्रिस्टन ने बिना अपने उम्र के बारे में सोचे और बिना किसी झिझक के अपने शौक को पूरा करने की कोशिश की। केर्स्टिन को कपड़े पहने में बड़ा आलस आता था। उन्हें कपड़़े पहनना अच्छा नहीं लगता था। आज टैटू के कारण उसे कम कपड़े पहनने पड़ते हैं, जिससे वो बेहद खुश है। केर्स्टिन अपनी हॉट और बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। अपनी हॉट फोटोज के जरिये वो लाखों कमा रही है।
टैटू मॉडल की लाखों की कमाई
केर्स्टिन ने अपने शरीर के हर अंग पर टैटू बनाया है। पूरी बॉडी पर रंग बिरंग टैटू बने हैं। उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को देखकर ये कह पाना कि वो 50 साल की है। पहला टैटू बनवाने के बाद लत लग गई। अब उनके शरीर पर सैकड़ो टैटू है। केर्स्टिन ने खुद अपने पेज पर ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने टैटू के बाद कैसे उनकी खूबसूरती बढ़ गई इसे दिखाया है। टैटू से पहले और टैटू करवाने के बाद की दो तस्वीरें शेयर कर केर्स्टिन ने इस ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया है।
टैटू से मिलती है पावर
केर्स्टिन को टैटू उसे पावर देते हैं। केर्स्टिन के शरीर का कोई भी हिस्सा अब खाली नहीं है, जहां और टैटू बनवाए जा सकै। केर्स्टिन अपनी बॉडी पर कई आर्ट बनवाना चाहती है लेकिन जगह ही बाकी नहीं है, जहां वो अपने उस कल्पना को दिखा सके। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर फूल और तितली बनवाए हैं। केर्स्टिन ने बिकीनी में अपनी कई फोटो शेयर किए हैं। जिसमें उनके शरीर पर बने टैटू को आसानी से देखा जा सकता है। टैटू के साथ केर्स्टिन को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 50 साल है। वो इन टैटूओं के साथ बेहद खूबसूरत और हॉट दिखती हैं।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
