Latest News

राजनीति
खैरागढ़ में दीपक बैज का प्रथम आगमन : भव्य स्वागत, आरती से हुआ आत्मिक अभिनंदन


Suresh verma
05-04-2025 09:08 PM
172
खैरागढ़ । जिला निर्माण के बाद पहली बार कांग्रेस नेता और सांसद दीपक बैज के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यह स्वागत विधायक यशोदा वर्मा के नेतृव मे विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के निवास पर हुआ, जहाँ हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार दीपक बैज का आरती और तिलक कर आत्मीय स्वागत किया गया।
ADS
पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती यादव, आरती महोबिया, किरण झा ने दीपक बैज की आरती उतारते हुए उनका पारंपरिक स्वागत किया। तिलक लगाकर उन्होंने कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती और जनसंघर्ष की भावना को अभिव्यक्त किया। उन्होंने संगठन की एकजुटता पर भी बल दिया और कहा कि दीपक बैज जैसे जननेता से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलती है।
ADS
जैसे ही दीपक बैज का काफिला खैरागढ़ पहुंचा, पटाखों की गूंज और "दीपक बैज जिंदाबाद", "आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं", "कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद" जैसे नारों से शहर का माहौल कांग्रेसमय हो गया। फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर जमीनी समर्थन का परिचय दिया।
इस भव्य स्वागत समारोह में विधायक यशोदा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा, कांग्रेस नेता विप्लव साहू, अरुण भरद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, नरेन्द्र सेन, गिरधारी पाल, सत्रोहन धृतलहरे, दिलीप लहरे, आरती महोबिया, आरती यादव, किरण झा, संजू चंदेल, भीगेश यादव, रविन्द्र सिंह गहेरवार, दिलीप शर्मा, मंसाराम सिमकर, संदीप सिरमौर, देवेंद्र तोड़े, अजय देवांगन, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रतन सिंघी, सूर्यकान्त यादव, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, अशोक साहू, रिंकू गुप्ता, हरी डीमर, रिंक्कू महोबिया, गोपी रजक, देवेंद्र सिंह, शेखर दास वैष्णव, गोविन्द देवांगन, राहुल लहरे, गोल्डी लहरे, नेमकुमार देवांगन, ओम साहू, रामकुमार जांगड़े, हिमांचल सिंह राजपूत, दयालु वर्मा, ईश्वर साहू, मनोज पटेल और मनोहर सेन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
