Latest News

शिक्षा
जिले में स्कूलों और शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण : 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज


Suresh verma
04-05-2025 12:38 PM
150
अतिशेष शिक्षकों का होगा समायोजन
7 मई से स्कूल और 15 मई से शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया होगी शुरू
खैरागढ़।राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2025 के तहत छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
ADS
बैठक में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया के तहत पहले शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 10 से कम छात्रसंख्या वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इसके पश्चात अतिशेष शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।स्कूलों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया 7 मई से 25 मई 2025 तक चलेगी। वहीं 15 मई से 10 जून 2025 तक शिक्षकों के लिए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया चलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रक्रिया के लिए समिति गठित की जाएगी, जिसका कार्य शालाओं और शिक्षकों को चिह्नांकित कर सूचीबद्ध करना, रिक्त पदों की शालावार सूची तैयार करना एवं समायोजन के लिए सटीक कार्ययोजना बनाना होगा।
ADS
गौरतलब है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का आदेश पूर्व में अगस्त 2024 में जारी हुआ था, लेकिन चुनाव एवं अन्य कारणों से यह स्थगित कर दिया गया था। अब पुनः इसे लागू करते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और संसाधन-संतुलित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान श्री अविनाश ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ADS
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
BY Suresh verma • 03-05-2025

शिक्षा
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह
BY Dinesh Sahu • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
खैरागढ़: सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से, समाधान शिविरों का होगा आयोजन
BY Dinesh Sahu • 04-05-2025

शिक्षा
जिले में स्कूलों और शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण : 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज
BY Suresh verma • 04-05-2025
