Latest News

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग


Suresh verma
03-05-2025 02:37 PM
395
खैरागढ़ । ग्राम करमतरा विकासखंड खैरागढ़, जिला केसीजी के किसानों ने हाल ही में आई भीषण ओलावृष्टि के चलते मूंग और धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाने की स्थिति पर चिंता जताई है। इस आपदा से प्रभावित किसानों ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर और अनुविभागीय को ज्ञापन सौंपते हुए फसलों के नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर आर्थिक राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
ADS
किसानों ने बताया कि दिनांक 1 मई गुरुवार को आये आंधी-तूफान और भारी ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। मूंग की फसल में एक भी पत्ती नहीं बची है, और धान के खेतों में भारी नुकसान हुआ है।
ADS
ज्ञापन में किसानों ने अनुरोध किया कि राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा तत्काल सर्वे कराकर राज्य आपदा मोचन निधि (आ.बी.सी. 6) के तहत उन्हें क्षतिपूर्ति राहत राशि प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि इस प्राकृतिक आपदा को राज्य शासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभावित किसानों की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
ADS
ज्ञापन में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, बलीराम, तुलेश्वर साहू,विनोद वर्मा, शिवप्रसाद, राजेश साहू, गोवर्धन, कौशल कुमार, प्रभुवन कुमार, विष्णु राम, रामखिलावन,आकाश कुमार, महेन्द्र साहू, तेजेश्वर साहू, दिनेश, भोला दास, होमलाल, तुकाराम, हेमदास सिलोचन, नवल पटेल, सहित चार पांच गावों से दर्जनों कृषक अपने दर्द को लेकर जिला मुख्यालय आये थे।
ADS
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
BY Suresh verma • 03-05-2025

शिक्षा
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह
BY Dinesh Sahu • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
खैरागढ़: सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से, समाधान शिविरों का होगा आयोजन
BY Dinesh Sahu • 04-05-2025

शिक्षा
जिले में स्कूलों और शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण : 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज
BY Suresh verma • 04-05-2025
