Latest News

खैरागढ़
राशन वितरण में समस्या: ग्राम धारिया के ग्रामीणों की गुहार, शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने दिया समझाइश


Dinesh Sahu
29-05-2024 06:07 PM
314
खैरागढ़ ! DNnews - इस समय जिले के छुईखदान ब्लाक में चावल वितरण में लापरवाही का मामला लगातार सामने आ रहा है. ब्लाक के सेल्समैनों की लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है. वही छुईखदान ब्लाक में पदस्थ फ़ूड इंस्पेक्टर की लापरवाही से यह समस्या खड़ा हो रहा है. या ये भी कह सकते है कि विभागीय लापरवाही से लगातार मामला सामने आ रहा है. विभाग के अधिकारियो का समय पर उचित मूल्य के दुकानों का सुरविजन नहीं करना भी एक कारण है. इसके पहले भी ठाकुरटोला पंचायत के आश्रित ग्राम भदेरा के ग्रामीणों ने दो माह का चावल नहीं मिलने से सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव किया था.
ADS
इधर राशन दुकान का एक मामला ठंडा नहीं हुआ है और दूसरा मामला सामने आ गया, आज छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुढानभाठ के आश्रित ग्राम धारिया में राशन वितरण की समस्या को लेकर लगभग 70 ग्रामीणों ने खैरागढ़ पहुँच शैडो विधायक विक्रांत सिंह से मिलकर अपनी गुहार लगाई। लोगो ने आरोप लगाया कि माह मई का राशन अभी तक ग्रामवासियों को नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों को राशन की समस्या हो गई है।
ADS
श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनकर तत्काल फूड इंस्पेक्टर को बुलाया और ग्रामीणों की समस्या को तत्काल दूर करने की समझाईस दी ग्रामीणों ने श्री सिंह को बताया कि राशन लेने के लिए ग्राम पंचायत बुढानभाठ जाना पड़ता है, जिसकी दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने एक स्वर में राशन के लिए श्री सिंह को नजदीक में राशन वितरण कराने की मांग रखी, जिस पर श्री सिंह ने आगामी जुलाई माह से छुईखदान से राशन दिलाने का आश्वासन दिया।
ADS
सरकारी वादा और ग्रामीणों की आशा
श्री सिंह ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक शासन का लाभ पहुँचाया जाएगा। श्री सिंह के इस कदम का ग्रामीणों ने आभार जताया और ग्राम धारिया आने की निवेदन किया। इस दौरान तेजराम जांगड़े, मनोहर टण्डन, ओमकार सिन्हा, मोतीराम साहू, दादू राम पटेल, दुवासु नायक, बलदेव गुड़ी, अशवन पटेल, राजकुमार साहू भी मौजूद थे।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
