Latest News

खेल जगत
संसाधनों की कमी के बावजूद दुर्ग सम्भाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में खैरागढ़ के बच्चों का शानदार प्रदर्शन


Dinesh Sahu
09-08-2024 02:00 PM
141
खैरागढ़ ! DNnews-8 अगस्त 2024 को दुर्ग में सम्भाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतिभागियों की भागीदारी:
इस प्रतियोगिता में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से योगराज जंघेल, निर्वेद जैन, मीनल सिंहा, और सम्यक सिरसत ने भाग लिया।
राज्य स्तरीय चयन:
चार बच्चों में से तीन बच्चों, योगराज जंघेल, मीनल सिंहा, और सम्यक सिरसत, का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
खैरागढ़ में खेल सुविधाओं की कमी:
खैरागढ़ में खेल सीखने और खेलने के लिए उचित स्थान या मैदान नहीं होने के बावजूद, ये बच्चे निरंतर प्रयास कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।
खिलाड़ियों और अभिभावकों की प्रतिक्रिया:
खैरागढ़ रोलर स्केटिंग टीम के सदस्य विकास बर्मन, मोहित बर्मन, और आर्यन सिरसत का कहना है कि अगर खैरागढ़ में कोई जगह या ग्राउंड होता, तो ये बच्चे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
सभी माता-पिता ने भी इसी बात पर जोर दिया कि अधिक संसाधनों की उपलब्धता से बच्चों का प्रदर्शन और भी निखर सकता है।
ADs
केसीजी में खेल विभाग केवल कागजो में दौड़ती नजर आती है. यहाँ विभिन्न खेलो के खिलाडी मौजूद है लेकिन संसाधनों की कमी के कारण अपने खेल प्रतिभा को उभार नहीं पा रहे है. सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान का आभाव है जहा के होनहार बच्चे ब्लाक, जिला व राज्य स्तरीय खेलो से वंचित रहते है. इस विषय पर आज तक खेल विभाग के अधिकारियो ने ध्यान नहीं दिया. यही नहीं जिला प्रशासन को इस विषय पर कोई लेना देना नहीं है.
ADS
आजकल बच्चे एथलेटिक्स खेलो में रूचि रख रहे है. इनको न तो ठीक से कोचिंग मिलती है और ना हीं प्लेटफॉर्म, बिना कोचिंग के बेहतर प्रदर्शन कर पाना संभव नहीं है.जिले के कई स्कूली बच्चे प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लेते इसका मुख्य कारण यह है कि सम्बंधित विभाग व सम्बंधित स्कुल के शिक्षकों द्वारा इस विषय को बकवास समझते है.जबकि खेल से शारीरिक वे मानसिक विकास होता है.
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
