नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

जीवन मंत्र

सेक्स और आदमी,साल भर में आदमी की कोई अवधि न रही कोई पीरियड न रहा

Dinesh Sahu

17-06-2024 09:45 PM
1698

आदमी सेक्स को दबाने के कारण ही बंध गया और जकड़ गया। और यही वजह है पशुओं की तो सेक्स की कोई अवधि होती है कोई पीरियड होता है वर्ष में आदमी की कोई अवधि न रही कोई पीरियड न रहा।


आदमी चौबीस घंटे बारह महीने सेक्सुअल है सारे जानवरों में कोई जानवर ऐसा नहीं है कि जो बारह महीने और चौबीस घंटे कामुकता से भरा हुआ हो। उसका वक्त है उसकी ऋतु है वह आती है और चली जाती है। और फिर उसका स्मरण भी खो जाता है।

ADS

आदमी को क्या हो गया?

आदमी ने दबाया जिस चीज को वह फैल कर उसके चौबीस घंटे और बारह महीने के जीवन पर फैल गई है।


कभी आपने इस पर विचार किया कि कोई पशु हर स्थिति में हर समय कामुक नहीं होता। लेकिन आदमी हर स्थिति में हर समय कामुक है। जैसे कामुकता उबल रही है

जैसे कामुकता ही सब कुछ है।


यह कैसे हो गया?

यह दुर्घटना कैसे संभव हुई है?

पृथ्वी पर सिर्फ मनुष्य के साथ हुई है

और किसी जानवर के साथ नहीं क्यों?


एक ही कारण है सिर्फ मनुष्य ने दबाने की कोशिश की है। और जिसे दबाया,

वह जहर की तरह सब तरफ फैल गया।

ADS

और दबाने के लिए हमें क्या करना पड़ा?

दबाने के लिए हमें निंदा करनी पड़ी दबाने के लिए हमें गाली देनी पड़ी दबाने के लिए हमें अपमानजनक भावनाएं पैदा करनी पड़ीं।


हमें कहना पड़ा कि सेक्स पाप है।

हमें कहना पड़ा कि सेक्स नरक है।

हमें कहना पड़ा कि जो सेक्स में है

वह गर्हित है निंदित है।

हमें ये सारी गालियां खोजनी पड़ीं

तभी हम दबाने में सफल हो सके।


और हमें खयाल भी नहीं कि इन निंदाओं और गालियों के कारण हमारा सारा जीवन जहर से भर गया।

नीत्शे ने एक वचन कहा है

जो बहुत अर्थपूर्ण है। उसने कहा है कि धर्मों ने जहर खिला कर सेक्स को मार डालने की कोशिश की थी।

सेक्स मरा तो नहीं सिर्फ जहरीला होकर जिंदा है। मर भी जाता तो ठीक था। वह मरा नहीं। लेकिन और गड़बड़ हो गई बात।

वह जहरीला भी हो गया और जिंदा है।

ADS

यह जो सेक्सुअलिटी है यह जहरीला सेक्स है। सेक्स तो पशुओं में भी है काम तो पशुओं में भी है क्योंकि काम जीवन की ऊर्जा है लेकिन सेक्सुअलिटी कामुकता सिर्फ मनुष्य में है।


कामुकता पशुओं में नहीं है।

पशुओं की आंखों में देखें वहां कामुकता दिखाई नहीं पड़ेगी। आदमी की आंखों में झांकें वहां एक कामुकता का रस झलकता हुआ दिखाई पड़ेगा।

इसलिए पशु आज भी एक तरह से सुंदर है।


लेकिन दमन करने वाले पागलों की

कोई सीमा नहीं है कि वे कहां तक बढ़ जाएंगे।


साभार - योगाचार्ज हरिओम शास्त्री

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत

BY Dinesh Sahu15-04-2025
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

स्वास्थ्य

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

BY Suresh verma14-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE