नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

टेक - ऑटो

सेवा सहकारी समिति बाजार अतरिया की नई डिजिटल पहल : e-PACS में मिला CG में पहला स्थान

Dinesh Sahu

22-02-2025 06:24 PM
350

खैरागढ़।खैरागढ़ का सेवा सहकारी समिति बाजार अतरिया अब पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होने के कगार पर है, जिससे क्षेत्र के किसानों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी। पहले किसानों को धान बीज, खाद, ऋण परमिट जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए सोसायटी के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ये सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी, और किसान घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

ADS

कुछ समय पहले ही, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के चेयरमैन सचिन सिंह बघेल ने बाजार अतरिया के सोसायटी के जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में सहकारी समितियों के विकास की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें एक नई दिशा देने की बात की।

ADS

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत देशभर की सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाजार अतरिया को e-PACS में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए सोसायटी के प्रबंधक श्री राकेश वर्मा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चेयरमैन सचिन सिंह बघेल द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

ADS

इस सम्मान के बारे में बात करते हुए, श्री राकेश वर्मा ने बताया कि इस सफलता में उनकी पूरी टीम का योगदान है। उन्होंने शाखा प्रबंधक प्रकाश महोबिया, नोडल अधिकारी आलोक शर्मा, किशोरीलाल चंदेल, सोसायटी के अध्यक्ष हरप्रसाद वर्मा और समस्त स्टाफ व किसानों का आभार व्यक्त किया।

ADS

राकेश वर्मा ने आगे कहा कि यह पूरी प्रक्रिया किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। अब किसान घर बैठे खाद, बीज, ऋण परमिट, धान खरीदी के टोकन, और अन्य सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही, किसान अपने सभी लोन और खाता विवरण की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनका समय बच सकेगा और काम में पारदर्शिता आएगी।

ADS

इस योजना के लागू होने से, बाजार अतरिया की सोसायटी छत्तीसगढ़ में एक मॉडल के रूप में उभरकर सामने आई है। इससे न केवल किसानों को सीधे लाभ मिलेगा, बल्कि यह एक आदर्श उदाहरण भी बनेगा, जहां डिजिटल इंडिया के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों का डिजिटलीकरण किया गया है।

ADS

इस नए डिजिटल युग में, सोसायटी ने न केवल किसानों को सेवाओं का डिजिटल रूप में लाभ देने का वादा किया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि किसानों की सभी जरूरतें बिना किसी रुकावट के पूरी हो सकें।

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत

BY Dinesh Sahu15-04-2025
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

स्वास्थ्य

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

BY Suresh verma14-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE