खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन

जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब

पांड़ादह क्षेत्र में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प : सुरेश साहू को बुजुर्गो का भी मिल रहा आशीर्वाद

टॉप खबरें

नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाने के बाद युवक को आया अटैक हुई मौत

05-11-2024 10:40 PM
739

बड़ी खबर सामने आया है यह घटना मुंबई का है घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया में यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां नाबालिग लड़की की उम्र 16 साल और जो युवक था।

ADS

उसका उम्र 42 साल का था युवक लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर संबंध बनाता था और संबंध बनाते ही युवक को आया हार्ट अटैक जिसके कारण मौके पर ही युवक की हो गई मौत।

ADS

मौत होने के बाद लड़की नजारा देखकर डर गई और डरने के बाद वह होटल केविन में जाकर वहां जो काउंटर में लोग थे उनसे बातचीत की और घटना के बारे में बताएं जैसे ही होटल जानकारी दिए होटल वाले काफी डर गए और जब रूम में जाकर देखें तो वह जो युवक था वह अर्धनग्न अवस्था में था लड़की के बताए अनुसार जानकारी देने के बाद होटल वालों ने नजदीकी थाने में इसकी जानकारी दी उसके बाद पुलिस के टीम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

ADS

लड़की के बयान के बाद लड़की के परिजनों को भी थाना बुलाया गया और लड़की के बताए हुए अनुसार घटना के बारे में जानकारी लिया गया लड़की की जो उम्र थी वह16 साल की थी और जो युवक के बारे में जानकारी लिया गया तो बताया गया कि जो युवक था वह अक्सर उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया करता था और इसी बीच उसे घुमाया करता था और साथ में होटल लेकर जाया करता था और उसे अच्छे-अच्छे नौकरी दिलाने के बाद किया करता था इसी बीच वह लड़की से संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था ।

ADS

लड़की नौकरी के चक्कर में उनके साथ संबंध भी बनाया करने के लिए तैयार हो जाती थी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस के टीम ने अपनी बात रखी कि उनकी मौत संबंध बनाते समय हार्टबीट बढ़ जाने के कारण उसकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है अब आगे की जो भी बात है वह पोस्टमार्टम आने के बाद ही इसके बारे में कुछ कह सकते हैं लड़की के बयान होने के बाद जिसकी मौत हुई है उसे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

ADS

और लड़की के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने को लेकर लड़की की उम्र को देखते हुए पास्को एक्ट धारा मुकदमा दर्ज किया गया है और मुंबई के नजदीकी थाना में यह मामला दर्ज किया गया है और पुलिस अधिकारी ने इस मामले के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किए की जैसी यह घटना घटित हुआ ।

ADS

उसके बाद लड़की ने होटल वालों को सूचना दिया और उसके बाद होटल वालों ने सूचना देने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की नाबालिक होने के कारण उसे पुलिस थाने लेकर आ गया और लड़की के बताए हुए अनुसार घर वालों से संपर्क किया गया उसके फैमिली के आने के बाद मामला दर्ज किया गया पुलिस टीम ने बताया कि लड़की को होटल में बुलाकर जो युवक था वह शारीकिक संबंध बना रहा था ।

ADS

इसी दौरान उसे अचानक हार्ट अटैक आया अटैक आने के बाद वह बेसुध होकर गिर गया लड़की ने आवाज़ देकर उठाने का प्रयास की लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा था और निचे गिर गया था इसके के बाद लड़की काफी डर गई और डरने के बाद होटल के काउंटर में जाकर वहां के लोगों को जानकारी दी पुलिस ने जांच के लिए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ।

ADS

पुलिस टीम ने यह बताएं कि यह घटना शनिवार की है और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गए और लड़की से पूछताछ करने के बाद उसके घर वालों को सूचना दिए घर वालों के आने के बाद उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और लड़की के मां ने भी पुलिस को यह बताया कि वह जो युवक था ।

ADS

वह नाबालिक लड़कियों को ही बहला फुसलाकर कंपनी में काम देने के बहाने नौकरी का झांसा देने के बहाने काफी पैसा देने के बहाने वह लड़कियों को यहां वहां घुमाया करता था और होटल ले जाकर उससे संबंध बनाया करता था इसके पहले भी उस युवक के बारे में कई बार कार्रवाई के लिए थाना में ज्ञापन दिया जा चुका है और लगातार इस युवक के बारे में ऐसी शिकायत किया गया था पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जो भी प्रतिक्रिया है वह किया जाएगा ऐसा आश्वाशन दिए है।

ADS

Comments (0)

Trending News

चुनाव

KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से

BY Dinesh Sahu06-02-2025
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

चुनाव

खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

BY Dinesh Sahu07-02-2025
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

दैनिक न्यूज

चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

BY Dinesh Sahu06-02-2025
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE