खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन

जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब

पांड़ादह क्षेत्र में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प : सुरेश साहू को बुजुर्गो का भी मिल रहा आशीर्वाद

छत्तीसगढ

Awareness Campaign: खैरागढ़ में हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए जागरूकता अभियान, पुलिस और स्कूली बच्चों का संयुक्त प्रयास

Dinesh Sahu

09-01-2025 05:12 PM
103

यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नेतृत्व में

ADS

मुख्य अंश

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी शक्ति सिंह और उनके स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या शाला खैरागढ़ के स्काउट गाइड एवं विक्टोरिया स्कूल खैरागढ़ के एनसीसी के छात्रों द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से, यातायात नियमों के पालन के प्रति आम जन को जागरूक किया जा रहा है।

ADS

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

इस दौरान, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों, जैसे नाबालिक बच्चों और बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पहने व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

  • नाबालिक बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया।
  • बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी गई।

ADS

एनसीसी और स्काउट गाइड की सक्रिय भूमिका

खैरागढ़ के प्रमुख चौकों, जैसे अंबेडकर चौक, टेम्पो चौक, इतवारी बाजार चौक और अमलीपाड़ा तिराहा में एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों ने मोटरसाइकिल चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

  • मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी गई।
  • सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

जागरूकता अभियान की निरंतरता

आम जनता को सुरक्षित परिवहन और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

  • सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने के लिए पुलिस की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं।
  • यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।

समाप्त।

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

चुनाव

KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से

BY Dinesh Sahu06-02-2025
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

चुनाव

खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

BY Dinesh Sahu07-02-2025
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

दैनिक न्यूज

चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

BY Dinesh Sahu06-02-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE