Latest News
सड़क हादसा
Breaking : फिर खून से सना खैरागढ़ से धमधा मार्ग : जोरातराई में मोटरसाइकल व दस चकिया में जबरदस्त भिड़ंत,तीन लोगो को ऑन द स्पॉट मौत , तीनो अज्ञात है.
Dinesh Sahu
17-03-2024 02:39 PM
7444
खैरागढ़ ! DNnews- खैरागढ़ से धमधा रोड पर रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं से लोगो की जान जा रही है. आज 2 बजे के आसपास रफ़्तार के कहर ने तीन लोगो की जान ले ली. खैरागढ़ के बाजार अतरिया के समीपस्थ जोरातराई में मोटरसाइकल व दसचकिया में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकल सवार तीन लोगो की ऑन द स्पॉट मौत हो गई.
ADS
जानकारी के मुताबिक बाजार अतरिया की तरफ से सीमेंट खाली करके जा रहे बड़े गाड़ी और धमधा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकल पैशन प्रो CG 08 Z 3908 में सवार जिसमे दो महिला व एक पुरुष थे जिसका मौत हो गया है. खबर लिखे जाने तक तीनो मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बताये जाते है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया. जिसका अभी तक पता नहीं है. वही मौके पर हादसे के शिकार हुए दो महिला व एक पुरुष का अभी तक पहचान नहीं हुआ है.
ADS
नोट - यदि किसी को मृतक व् मृतिका के बारे में पता चले तो तुरंत केसीजी पोलिस को खबर करे.
ADS