सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा एवं जिपं. सदस्य ललित चोपड़ा के प्रयास से मिली लाखों की स्वीकृति

🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक

खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अध्यात्म

CG-चोरड़ाधाम मेला महोत्सव 18 फरवरी से : धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की रुपरेखा बनी : महाशिवरात्रि पर होगा महाभिषेक

Dinesh Sahu

16-02-2023 04:51 PM
329

रायपुर छत्तीसगढ़ से पश्चिम दिशा पर केसीजी जिला मे छुईखदान ब्लाक अंतर्गत चोरड़ाधाम लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.पर्यटन स्थल के रूप मे जाने जाने वाले यह स्थान आस्था का केंद्र भी बना हुआ है.

खैरागढ़,छुईखदन ! DNnews- जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलो मे से एक चोरड़ाधाम मे अगामी 18 फरवरी से तीन दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के सहयोग से यहां बीते दस सालो से महाशिवरात्रि के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन होता है इस साल शनिवार से शुरु होगा.

बीते दिवस महोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण मे बैठक आयोजित किया गया था जिसमे एसडीएम रेणुका रात्रे के अलावा मंदिर समिति के संरक्षक लाल टाकेश्वर साह खुशरो ममता राजेश पाल, रमला प्रेमलाल साहू, मंदिर समाति के अध्यक्ष आनंद राम पटेल, अनुज साहू, कविता श्यामु मेरावी, केसलाल मंड़ावी, नरसिंग साहू, रामेश्वर सेन, देवलाल साहू, गणेश राम वर्मा, सगुन लाल पटेल, पंचूराम वर्मा, सावंत राम विश्वकर्मा, गनपतराम पटेल, शिव कुमार पटेल, धनराज पटेल, गोरेलाल पटेल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए बैठक मे महोत्सव को भव्यता देने के लिऐ विस्तृत रुपरेखा तैयार किया गया है

तीन दिन तक रहेगा शिव भक्तो का रेला
तीन दिवसीय मेला महोत्सव को लेकर तैयारी शुरु हो गयी है चोरड़ाधाम मे तीन दिनो तक शिव भक्तो का रेला देखने को मिलेगा यह प्रकृतिक स्थल हमेशा सैलानियो को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है घने जंगल मे वृक्ष और चट्टानो के बीच धरातल से पचास फीट नीचे यह मंदिर स्थित है जहा शिवलिंग पर गुप्त गंगा की जल अनवरत प्रवाहित हो रही है गौमुख से गिरता जल चट्टानो के बीच से सदियो से बहता आ रहा है जो आज भी लोगो को अचरज किया हुआ है लोगो के स्नान के लिऐ दो जल कुण्ड़ बनाया गया है जिसमे स्नान कर श्रद्धालु डोंगेश्वर महादेव का पूजा अर्चना करते है इस जल का प्रयोग चर्म रोग तथा फसल, पौधो को बीमारी से बचाने के लिऐ भी क्षेत्र के लोग उपयोग करते है

होगा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन
तीन दिवसीय मेला महोत्सव मे लोगो के मनोरंजन के लिए धार्मिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा महोत्सव के पहले दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम मया के छाव रायपुर की प्रस्तुति होगी रविवार को सुमधुर रमायण कथा तथा समापन पर फाग का आयोजन किया जायेगा तीन दिवसीय मेला महोत्सव मे विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, गिरवर जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, प्रियंका खम्हन ताम्रकार, ममता राजेश पाल, निर्मला विजय वर्मा, रमला प्रेमलाल साहू, चेतन देवांगन, पर्तिका संजय महोबिया आदि जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे


महाशिवरात्रि पर होगा महाभिषेक
इसी प्रकार महाशिवरात्रि के मौके पर नर्मदा स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना एवं महाभिषेक का आयोजन किया जायेगा जिसकी रुपरेखा तैयार करने समिति की बैठक आयोजित किया गया था जिसमे अशोक जंघेल, कामदेव जंघेल, श्रवण जंघेल, बलकरण जंघेल, गोरलाल जंघेल, दीपचंद चंदेल, पुलेंद्र जंघेल योगेंद्र जंघेल , संत कुमार जंघेल, बलराम जंघेल, रोशन जंघेल, देवीलाल जंघेल, बालकृष्ण जंघेल शामिल हुऐ इस अवसर पर मंदिर परिसर मे मा गंगई मानस परिवार गंडई के लोक गायक  द्वारिका यादव व लोक गायिका श्रीमती सरस्वती निषाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा‌

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

सड़क हादसा

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नशे में पैदल चल रहे युवक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

BY Suresh verma29-06-2025
खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अपराध

खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma02-07-2025
 🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक

सड़क हादसा

🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक

BY Suresh verma02-07-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE