KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

दैनिक न्यूज

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने पांडादाह में विभिन्न स्थानों का किया मुआयना

Suresh verma

13-03-2025 06:36 PM
118

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय, प्राथमिक शाला एवं भगवान श्री जगन्ननाथ मंदिर का किया निरीक्षण

खैरागढ़।कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने जिले के विकासखंड खैरागढ़ के अंतर्गत ग्राम पांडादाह का सघन मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय, प्राथमिक शाला एवं भगवान श्री जगन्ननाथ मंदिर का आक​स्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाज करने पहुंचने वाले एवं भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना। 

ADS

कलेक्टर श्री वर्मा ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, कुल ओपीडी, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की संख्या सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली। वही जनरल वार्ड, नवजीवन कक्ष, कोल्ड चैन पाईंट सहित अन्य कक्षों पर भी नजर दौड़ाई। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात का ध्यान चिकित्सा अधिकारी जरूर रखें। उन्होंने व्यवस्थाओं और स्वच्छता को लेकर अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। 

ADS

इसके अलावा कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पांडादाह स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में इलाज की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वही अस्पताल के औषधि संधारण कक्ष का भी निरीक्षण किया। साथ ही समय—समय पर पर लगने वाले शिविरों की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सक से दवाइयों की उपलब्धता पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों को मरीजों और उनके परिजनों से आत्मीयता से पेश आने और बेहतर इलाज देने के लिए निर्देशित किए। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। वही स्कूल में बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान्ह भोजन का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानपाठक को आवश्यक दिशा—निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारी—कर्मचारी मौजूद थे। 

ADS

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE