Latest News
टॉप खबरें
साजा विधानसभा में गौ माता की चारा पानी नहीं मिलने से मौत

22-10-2024 11:29 PM
953
गौशाला में चारा पानी नहीं होने से गौवंश की मौत और उसी हालत में तड़प तड़प कर गौ माता कंकाल के रूप में मानो सड़ गया
आपको बता दें कि ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिला की साजा विधानसभा लीटिया ग्राम पंचायत के पास गौशाला है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस की सरकार में गौशाला के नाम पर काफी भ्रष्टाचार देखने को मिला था।
ADS
भारतीय जनता की सरकार बनने के बाद कई ऐसे कांग्रेस के वादे थे जिसे भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरीके से बंद कर दिया है अब गौशाला पूरी तरीके से बंद हो गया है यहां तक की गौशाला में चारा पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं है इसी बीच गौशाला को गांव के पंचायत के भरोसे छोड़ दिया गया है और सरपंच के नेतृत्व में गौशाला की देख रेख की जा रही है।
ADS
इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि लिटिया गौशाला में चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं है उसके बाजू कांजी हाउस चला रहे हैं।
ADS
काफी बदबू आने के बाद जो गांव वाले गौशाला के आसपास से गुजर रहे थे वह बदबू आने पर शिकायत किए लेकिन शिकायत का कोई हल नहीं निकाला और गांव वंश को इस हालत में छोड़ दिया है जैसे ही बदबू आने की जानकारी मिली तो गांव के कुछ नागरिक गौशाला गए और जाकर देखें तो अंदर गौशाला के रूम में 4 से 5 गौ वंश मृत अवस्था में पाए गए।
ADS
और शिकायत करने के बाद भी गाय को इस अवस्था में छोड़ दिया गया है यहां तक की कई गाय को साथ में रखा जाता था लेकिन गाय को वहां से हटाया नहीं गया और कंकाल का रूप ले लिया है जैसे ही गांव वालों को पता चला कि सरपंच के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है तो वह शिकायत करने की कोशिश किया लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला तो फोन के माध्यम से जानकारी मिला और जब गांव वालों को मीडिया के सामने बोलने के लिए कहे तो गांव वाले अपने गांव के ही बदनामी होगा इसको लेकर मीडिया के सामने नहीं आए।
ADS
अब यह भी सवाल उठता है कि यदि कांजी हाउस में चारा पानी की व्यवस्था नहीं है तो फिर कांजी हाउस चलाने का मतलब ही क्या है या फिर शासन के द्वारा या पैसे के लालच में जानबूझकर कांजी हाउस चलाया जा रहा है और यह कांजी हाउस सरपंच के नेतृत्व में ही देख रेख के आभाव में छोड़ दिया गया है यह लापरवाही पूरी तरीके से सरपंच के ऊपर देखा जा रहा है गांव वालों से जब बातचीत किए तो सीधे तौर पर बात करने से मना कर दिए जब घटना स्थल पर जाकर देखें तो देखने से ऐसा लग रहा है कि जिस अवस्था में गाय की कंकाल जो दिख रहा है उस यह प्रतीत होता है कि गाय को मरे एक से दो महीना हो गया है।
ADS
क्योंकि वह पूरी तरह से सड़ चुका है और आसपास पुरा इल्ली का ढेर लगा हुआ है और बदबू इस कदर है कि वहां आसपास रोड से भी गुजर नहीं सकते सरपंच को कोई मतलबी नहीं है सरपंच को लोग इसलिए चुनते हैं ताकि गांव का विकास हो अब गांव साफ सुथरा रहे लेकिन यहां 5 से 6 गाय गौशाला में मर गया है और इस गौशाला से आसपास ही पूरा गांव लगा हुआ है लेकिन सरपंच को इससे कोई मतलब ही नहीं अगर चाहते तो सरपंच उस गौ वंश को उठाकर बाहर जगह में ले जाकर उसे दफना सकते हैं लेकिन सरपंच ऐसा नहीं सोचा कि गांव की भलाई के लिए साफ सुथरा रखने के लिए ऐसा करते इसके साथ-साथ और भी जो गौ माता वहां गौशाला में रखा हुआ है ।
ADS
उस पर भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है जब मौके पर गए तब वहां 40 से 50 गौ माता मौजूद थे अब आप सोच सकते हो कि कुछ ही दूरी पर 4 से 5 गाय की मृत्यु हो गई है और 40 से 50 गए उस गौशाला में जीवित अवस्था में मौजूद है बाकी गाय को इंफेक्शन होता तो इसका जवाब दही कौन होता यह सवाल बनता है और शासन प्रशासन को सरपंच के ऊपर जरूर कार्रवाई करना चाहिए और प्रशासनिक अधिकारी है उनसे बातचीत किया जाएगा और जो भी ऐसे जो हरकत किए हैं उस पर कार्रवाई करने के लिए सरकार से शिकायत करेंगे अब देखना यह है की कार्रवाई किस प्रकार होती है।
ADS
Comments (0)
चुनाव
KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से
BY Dinesh Sahu • 06-02-2025

चुनाव
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त
BY Dinesh Sahu • 07-02-2025

दैनिक न्यूज
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक
BY Dinesh Sahu • 06-02-2025

छत्तीसगढ
खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन
BY Suresh verma • 11-02-2025

दैनिक न्यूज
जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब
BY Suresh verma • 11-02-2025
