KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

छत्तीसगढ

दुबेलिया तेली साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

Suresh verma

26-03-2025 07:23 PM
84

Dindayal yadu chhuikhadan

छुईखदान: दुबेलिया तेली साहू समाज ने जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत:

ADS

  • सर्वप्रथम, शिरोमणि भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।
  • इसके बाद, आरती और खिचड़ी के भोग का आयोजन हुआ और कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

भक्ति माता कर्मा की जीवन लीला:

ADS

  • कार्यक्रम में भक्ति माता कर्मा के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाने के लिए भजन मंडली सिलपट्टी ने झांकी प्रस्तुत की।
  • झांकी के माध्यम से भक्ति माता कर्मा की शिक्षाओं और संघर्षों को दिखाया गया, जिससे समाज के लोग प्रेरित हुए।

समाज के नेताओं के विचार:

ADS

  • समाज के पदाधिकारियों ने माता कर्मा की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए।
  • केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार साहू ने कहा कि माता कर्मा ने तेली समाज में जन्म लेकर समाज को एक दिशा दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

सामाजिक नेताओं द्वारा विचार:


  • विभिन्न सामाजिक नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और समाज के उत्थान के लिए प्रेरणा दी।

नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्यों का सम्मान:

हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद, और जिला पंचायत सदस्यों को व्यापारी प्रकोष्ठ के सहयोग से सम्मानित किया गया।

कलश यात्रा:

कार्यक्रम के बाद, बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।

  • कलश यात्रा का आयोजन सामाजिक भवन श्यामपुर से शुरू हुआ और जय स्तंभ, बस स्टैंड, बाजार लाइन, जैन मोहल्ला, राजमहल चौक, बिजली ऑफिस होते हुए वापस श्यामपुर पहुंचा।

अतिथियों का स्वागत:

ADS

  • यात्रा के दौरान कोमल जंघेल (पूर्व विधायक खैरागढ़), विक्रांत सिंह (उपाध्यक्ष जिला पंचायत खैरागढ़), खम्मन ताम्रकार (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि), घम्मन साहू, विक्रांत चंद्राकर, दिनेश वर्मा, नेतराम जघेल, भावेश कोचर, रोशन चंद्राकर, अगराहीत नेताम, मानसिंह नेताम, मुकेश जघेल सहित कई प्रमुख अतिथियों ने यात्रा में भाग लिया।
  • समाज के अध्यक्ष शिव कुमार साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समाज के लोगों ने महाप्रसादी प्राप्त किया।

समाज के अन्य प्रमुख सदस्य:

ADS

  • इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शिव कुमार साहू, हरी राम साहू (सचिव), बृजलाल साहू (कोषाध्यक्ष), दानेश्वर साहू, सुंदरलाल साहू, रामसुख साहू, केशव राम साहू, सी. आर. साहू और अन्य समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
  • समाज के महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन:

ADS

  • कार्यक्रम का सफल संचालन सी. आर. साहू और बद्री राम साहू ने किया।

यह कार्यक्रम तेली समाज के लिए एक ऐतिहासिक पल था, जो समाज के उत्थान और एकता का प्रतीक बना।

ADS

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक न्यूज

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

BY Suresh verma16-04-2025
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

स्वास्थ्य

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

BY Suresh verma20-04-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE