Latest News
टॉप खबरें
Jila panchayt chunav : साल्हेवारा क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पर कांग्रेस का विरोध - नामांकन निरस्त करने की मांग


Dinesh Sahu
04-02-2025 06:25 PM
956
खैरागढ़।खैरागढ़ के जिला पंचायत पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 साल्हेवारा, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है, पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है। यह विवाद तब उठ खड़ा हुआ जब हेमलता मांडवी ने इस सीट से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस नामांकन को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है।
ADS
कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि हेमलता मांडवी ने नामांकन दाखिल करते समय दूसरे राज्य का जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, न कि किसी दूसरे राज्य का। उनका यह कहना है कि यह नियमों का उल्लंघन है और हेमलता मांडवी के नामांकन को अस्वीकार किया जाना चाहिए।
ADS
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। केकती राजेंद्र मांडवी, जो इस मामले में एक प्रमुख नाम हैं, ने कलेक्ट्रेट में जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने हेमलता मांडवी के नामांकन फार्म को निरस्त करने की मांग की।
ADS
अब देखना यह है कि जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी इस मुद्दे को किस दृष्टिकोण से देखते हैं। इस मामले में प्रशासनिक कदम क्या उठाए जाते हैं, यह समय ही बताएगा। इस विवाद के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी मौके पर मौजूद थे, जिनमें विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन और आरती रिंकू महोबिया सहित अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे।
ADS
यह मामला अब राजनीतिक रूप से काफी गरमा गया है और यह देखा जाएगा कि इस आपत्ति का परिणाम किस दिशा में जाता है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अगर हेमलता मांडवी के नामांकन में कोई भी नियमों का उल्लंघन हुआ है तो उन्हें निर्विरोध निरस्त किया जाना चाहिए।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
