Latest News

खैरागढ़
Fact news KCG : 12 सौ से अधिक मतदाता वाले गॉव में देर रात तक होता है मतदान : मतदान केंद्र बढ़ाने की उठी मांग


Dinesh Sahu
30-03-2024 05:12 PM
96
कई गॉव के मतदाताओं को 2 किमी सफर तय कर जाना पड़ता है.
खैरागढ़ ! DNnews - खैरागढ़ विधानसभा में अधिकतर देखा गया है की विधानसभा व लोकसभा चुनाव में देर रात तक मतदान चलता है. जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रो में अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है. बीते विधानसभा चुनाव में कई ऐसे मतदान केंद्र है जिसमे 12 बजे रात तक मतदान होता रहा है. जहा मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है .
हलाकि निर्वाचन आयोग मतदान को लेकर पूरी तैयारी हो जाने की बात कह रही है लेकिन आज भी 12 सौ से ऊपर मतदाता वाले गॉव में एक ही पोलिंग बूथ से काम चलाया जा रहा है, ज्यादा मतदाता वाले ग्राम पंचायत या गॉव में और भी मतदान केंद्र बनाए जाने की नितांत आवश्यकता है. जिसको विभाग पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है. ज्यादा मतदाता होने की वजह से मतदाताओं को लम्बी लाइन लगनी पड़ती है। वही मतदान करने देर रात तक इंतजार करना पड़ता है। इसमें कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहा 14 सौ से ज्यादा मतदाता है. जहा हमेशा से ग्राम प्रधानों के माध्यम से अलग से सहायक पोलिंग बूथ की मांग की जाती रही है लेकिन निर्वाचन आयोग के द्वारा हमेशा इन मांगो को नजरअंदाज किया जाता रहा है.
ADS
जिले में कई ऐसे गॉव है जहां आज तक पोलिंग बूथ नहीं बना है जिसके वजह से मतदाताओं को दूसरे गॉव 2 किलोमीटर से भी ज्यादा की दुरी तय कर मतदान करने जाना पड़ता है. खैरागढ़ के बाजार अतरिया के समीप मदनपुर में लगभग ढाई सौ के आसपास मतदाता है जहा के मतदाताओं को 2 किलोमीटर का सफर तय कर जोरातराई आना पड़ता है. यहाँ के सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा कई बार मदनपुर में पोलिंग बूथ खोलने की मांग की गई है बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। जिसके वजह से वोटिंग प्रतिशत की ग्राफ गिरता जा रहा है.
प्रशासन जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में लाखो रुपए फुक देते है लेकिन ऐसे गॉवो में पोलिंग बूथ खोलने को लेकर किसी तरह का पहल नहीं किया जाना समझ से परे है. वृद्ध व गर्भवती महिला वोटरों को दुरी के वजह से मतदान केन्द्रो तक जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है, जलबांधा के पास करमतरा में विधानसभा में 14 सौ से अधिक मतदाताओं के लिए केवल एक ही पोलिंग बूथ से काम चलाया गया जहां देर रात तक वोटिंग होता रहा. इसी तरह बाजार अतरिया के पास भीमपुरी में भी 12 सौ के आसपास जागरूक मतदाता है जहा मतदाताओं को घंटो लाइन में लगे रहना पड़ा. वही देर रात तक वोटिंग होता रहा.
ADS
जानकारी के मुताबिक पिछले विधानसभा में बने 283 + 97 पोलिंग बूथ से इस बार भी लोकसभा चुनाव संपन्न होना है. यानि यह कह सकते है की इस बार न तो मतदान केन्द्रो में बढ़ोतरी होगी और ना ही कम होगा।
ग्राम पंचायत भीमपुरी के सरपंच जीवन साहू व करमतरा के सरपंच मिनेश साहू ने एक ही पोलिंग बूथ होने से परेशानी होना बताया , और कहा की एक ही पोलिंग बूथ में मतदाताओं की संख्या ज्यादा है जहां देर रात तक वोटिंग होता रहता है. यहाँ सहायक पोलिंग बूथ बनाना जरुरी हो गया है.
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
