KCG के नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

दैनिक न्यूज

खैरागढ़ में विक्रांत सिंह का भव्य स्वागत और आभार व्यक्त : विजय के बाद ग्राम सुराडबरी, मैनहर और सीताडबरी में संबोधन

Suresh verma

25-03-2025 06:56 PM
174

केसीजी जिला पंचायत के निर्विरोध उपाध्यक्ष और भूर्भुसी जिला पंचायत क्षेत्र से विजयी जिला पंचायत सदस्य विक्रांत सिंह ने अपने जीत के बाद मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। वह ग्राम सुराडबरी, मैनहर और सीताडबरी में पहुंचे, जहां उन्होंने एक भव्य कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित किया।

ADS

विक्रांत सिंह का उद्बोधन: क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत

विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अब क्षेत्र की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जिला स्तर से मिलेगा। अब तेजी से विकास होगा और हर वर्ग को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा,

ADS

"केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम करेंगे। आपकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।"

ADS

जनता का विश्वास: हर चुनौती से निपटने का संकल्प

विक्रांत सिंह ने आगे कहा कि भूर्भुसी क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वह पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से किसानों और ग्रामीणों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयासों की बात की और कहा कि सिंचाई के साधन और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

ADS

भव्य स्वागत और कार्यकर्ताओं का उत्साह

जैसे ही विक्रांत सिंह ग्राम सीताडबरी पहुंचे, उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा,भावेश कोचर,दीना जंघेल,बलराम जंघेल,अशोक पाल,जैनेन्द्र जंघेल सहित बड़ी संख्या में भा.ज.पा. कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

ADS

निष्कर्ष

यह भव्य कार्यक्रम विक्रांत सिंह की जीत के बाद क्षेत्र की जनता के साथ उनके जुड़ाव और विकास की दिशा में उनके संकल्प को और मजबूत करता है। विक्रांत सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज होगी और सभी वर्गों को योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा।

ADS

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक न्यूज

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

BY Suresh verma16-04-2025
Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

स्वास्थ्य

Health Campगंडई के नवापारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, 78 ग्रामीणों की हुई जांच

BY Suresh verma20-04-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE