खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन

जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब

पांड़ादह क्षेत्र में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प : सुरेश साहू को बुजुर्गो का भी मिल रहा आशीर्वाद

अध्यात्म

बेरला ब्लाक मे शिव महापुराण मे गुंजा हर हर महादेव : जो प्रातः उठकर 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करके एक लोटा जल चढाता है एवं सोते समय 108 बार पंचाक्षर मंत्र का जाप कर सो जाता है व्यक्ति का जीवन बदल जाता है : मानस पुत्री पुष्पांजलि कथा व्यास : नि :शुक्ल हेल्थ चेकप केम्प किसान नेता योगेश तिवारी और डां प्रकप पटेल के सौजन्य से किया जा रहां है

Dinesh Sahu

10-12-2022 05:26 PM
30

Rawal jain bemetara.
बेमेतरा ! DNnews-श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण की मंगलमय कथा के तृतीय दिवस मानस पुत्र की पुष्पांजलि दीदी वृंदावन के द्वारा शिव कथा का वर्णन करते हुए हजारों सत्संग प्रेमी श्रोताओं से कहा शिव पुराण के प्रमुख सुप्रसिद्ध पुराण हैं परात्पर परम ब्रह्म परमेश्वर के शिव कल्याणकारी स्वरूप का तात्विक विवेचन रहस्य महिमा एवं उपासना का विस्तृत वर्णन किया उन्होंने कहा भगवान शिव मात्र पुराणिक देवता ही नहीं अपितु शिव पंच देवों में प्रधान अनाधि सिद्ध परमेश्वर हैं निगमागम आदि सभी शास्त्रों में महिमामंडित महादेव है वेदों ने इस पर मतों को अत्यंत अजन्मा सबका कारण विश्व प्रपंच का सुयश पालक एवं संधारण का पालक एवं संहारक कहकर गुणगान किया



मानस पुत्री पुष्पांजलि कथा व्यास ने कहा धन के देवता शिव है उनके खजांची कुबेर है जो प्रातः उठकर 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करके एक लोटा जल चढाता है एवं सोते समय 108 बार पंचाक्षर मंत्र का जाप कर सो जाता है व्यक्ति का  जीवन बदल जाता है उनके जीवन में आध्यात्मिक घटना घट जाती वह इसी जीवन में दुर्लभ सुरत प्राप्त अंत में शिव लोक को प्राप्त होता है एवं उनके महामृत्युंजय जप से आयी हुई मृत्यु टल जाती है एवं कठिन रोगों का नाश होता है ।और कलकत्ता से आये फ़िल्मी कलाकारों के द्वारा मनमोहक झांकी का  प्रस्तुतीकरण किया जा रहां है.

कथा स्थल पर किसान नेता और डॉक्टर संदीप पटेल के द्वारा निशुल्क पीड़ित मानव सेवा प्रकल्प पटेल दवाखाना जहां जनरल चेकअप आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एलोपैथिक फिजियोथैरेपी सब की सुविधाएं एवं निशुल्क जांच की जा रही है ।
कथा पंडाल में व्यासपीठ को नमन करने के लिए डॉक्टर संदीप पटेल, निखिल जैन, भागवत ठाकुर, राजेश चंदेल, डिकेंद्र साहू , दिलीप निषाद, अश्वनी साहू, मनीष शर्मा, कृष्णानंद जी महाराज, अशोक शर्मा, बलदाऊ पप्रसाद शर्मा, कुलदीप जोशी, नूतन शर्मा, ओमप्रकाश सिन्हा आरआई चेतन सिंह चंदेल, मेघनाथ साहू, सरजू यादव, पांडू राम कुंजाम जी, ईश्वर सिन्हा जी।आज प्रमुख रूप से आज की भोग प्रसाद धनराज जैन के द्वारा वितरित किया गया.

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

चुनाव

KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से

BY Dinesh Sahu06-02-2025
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

चुनाव

खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

BY Dinesh Sahu07-02-2025
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

दैनिक न्यूज

चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

BY Dinesh Sahu06-02-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE