खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन

जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब

पांड़ादह क्षेत्र में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प : सुरेश साहू को बुजुर्गो का भी मिल रहा आशीर्वाद

टॉप खबरें

भिलाई शहर में मामा की नाबालिग भांजी के साथ नाबालिग लड़के ने किया दुष्कर्म

05-11-2024 10:49 PM
1055

 

अपने प्रेम जाल ने फंसा कर नाबालिग लड़की को घूमने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाया करता था और मौका देखकर होटल भी ले जाया करता था ।

ADS

जहां मौके का फायदा उठाकर लड़का मकान मालिक के भांजी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था जानकारी मिली है की भिलाई शहर का यह मामला सामने आया है कि नाबालिग युवक जिसकी उम्र 16 साल है और जो नाबालिग लड़की है।

ADS

उसकी उम्र 14 साल है वह दोनों आपस में सोशल मीडिया के बहाने एक दूसरे से मिलने के बाद जान पहचान हुआ और जान पहचान के बाद वह फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत किया करते थे और मौका मिलते वह घूमने निकल जाया करते थे घर वालों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं हुआ और देखते-देखते दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगे और लड़की भी बिंदास होकर चोरी छिपे लड़के के साथ मिलना जुलना का सिलसिला शुरू कर दिए और जैसे ही लड़की को मौका मिलता ।

ADS

वह लड़की के साथ होटल पहुंच जाया करते थे और साथ में होटल में रात भी गुजारा करते थे इसी बीच जानकारी यह मिला कि जो नाबालिग लड़का था वह जो था वह लड़की के मामा के दुकान में काम किया करता था और इसी दौरान वह लड़की बीच-बीच में अपने मां के घर आया करती थे और साथ में मामा की दुकान भी आया करती थी ।

ADS

इसी बीच जो लड़का था उससे बातचीत होता था बातचीत के बाद वह सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से वह एक दूसरे के नाम को देखकर रिक्वेस्ट भेजा और रिक्वेस्ट भेजने के बाद लड़की एक्सेप्ट कर ली एक्सेप्ट करने के बाद दोनों काफी दिनों से एक दूसरे से बातचीत करने लगे और फिर देखते देखते मिलने का प्लान भी बना ली है ।

ADS

इसी बीच दोनों की नजदीकी बढ़ने लगी इसी बीच लड़का मौका देखकर लड़की को घुमाया करता था और घर में किसी को इसके बारे में जानकारी भी नहीं हुआ करता था ।

ADS

जो नाबालिग लड़का था वह लड़की को आए दिन होटल ले जाया करता था और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया करता था जैसे ही लड़की के घर वालों को जानकारी हुआ उसके बाद लड़की और लड़के को दोनों को फटकार लगाई और फटकार लगाने के साथ-साथ पास ही नजदीकी थाना में जाकर छावनी थाना में जाकर मामला दर्ज करवाया और पुलिस की टीम जांच में जुट गई थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस वालों से जानकारी लिया गया ।

ADS

तो पुलिस वालों ने बताया कि लड़की के मामा जो है वह भिलाई में उनका एक टेंडर्स का दुकान है जहां वह नाबालिग लड़का काम किया करता था और वह जो नाबालिक लड़की है वह अपने मां के घर आया करती थी और साथ-साथ उनके शॉप में भी आती थी जो की हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी ।

ADS

जो नाबालिग लड़की थी वह दसवीं क्लास में पढ़ती थी वह अक्सर छुट्टियों में और बीच-बीच में अपने मां के घर आया करती थी ।

ADS

जहां दोनों के बीच फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत हुआ करते थे और दोनों एक दूसरे से फोन के माध्यम से बातचीत किया करते थे और इसी बीच लड़की अपने हॉस्टल के बारे में जानकारी दी जानकारी देने के बाद जो नाबालिक लड़का था ।

ADS

वह हॉस्टल पहुंच गया और हॉस्टल से लड़की को लेकर दोनों रात भर बाहर घूमते थे पहले से ही होटल बुक कर कर रखता था लेकिन लड़की को अपने घर हॉस्टल का कोई डर नहीं जहां होटल बुक करता था वहां होटल में रुकते थे नाबालिग जो लड़का था ।

ADS

वह भी यह बताया कि वह पहली बार पावर हाउस में ही एक दिन होटल को बुक कर कर रखा था और नाबालिक लड़की के साथ रात भर वही होटल में था और उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया ।

ADS

संबंध बनाने के बाद वह लड़की को हॉस्टल में सुबह जाकर छोड़ दिया करता था इसके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगा इसी बीच लड़की , लड़के को अक्सर घूमते हुए किसी ने देख लिया और उसके मामा को जानकारी दिए मामा को जानकारी मिला कि वह हॉस्टल से निकलकर किसी लड़के के साथ रात भर घूमती है और कोई होटल में रात रूकती है ।

ADS

यह जानकारी होने के बाद मामा मौके के इंतजार में थे जब लड़का दोबारा हॉस्टल में लड़की को लेने के लिए आया तभी जब लड़की निकल रही थी तभी दोनों को पकड़ लिए और लड़का लड़की दोनों को फटकार लगाई इसके साथ-साथ परिजन लड़की के साथ उसके मामा के परिवार सभी लड़की को लेकर थाना पहुंचे और थाना पहुंचकर लड़के के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम जांच में जुट गई है।

ADS

Comments (0)

Trending News

चुनाव

KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से

BY Dinesh Sahu06-02-2025
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

चुनाव

खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त

BY Dinesh Sahu07-02-2025
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

दैनिक न्यूज

चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक

BY Dinesh Sahu06-02-2025
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE