🚨 खैरागढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

🚗 Update News : छुईखदान छिंदारी सड़क हादसा: इनोवा कार पलटने से 12 घायल में से एक की मौत

Breaking : छुईखदान के छिंदारी बांध के पास इनोवा कार पलटी, कार में सवार 12 लोग ......

छत्तीसगढ

KCG जल जीवन मिशन के तहत बने पाइपलाइन व चैंबर क्षतिग्रस्त, दूषित पानी पीने ग्रामीण मजबूर

Dinesh Sahu

11-06-2024 05:06 PM
102

खैरागढ़ ! DNnews -खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदैनी में केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन समय से पहले दम तोड़ रहा है. यहाँ साल भर पहले बने पानी टंकी से आठ माह पहले पाइपलाइन से पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन ग्रामीण पाइपलाइन से दूषित पानी पीने मजबूर हो रहे है। केंद्र सरकार द्वारा घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का वादा विफल होते दिखाई पड़ रहा है. जिससे केंद्र सरकार की छवि ख़राब होते नजर आ रही है. सम्बंधित विभाग व ठेकेदार के मिलीभगत के वजह से अभी से ही पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त हुए पाइपलाइन से गन्दा पानी पाइप में जा रहा है. वही पानी लोगों के घर तह भी पहुंच रहा है. समय रहते इसको सुधारा नहीं गया तो ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है 


ADS

जिला मुख्यालय से मेन रोड पर महज 12 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम पंचायत चंदैनी स्थित है. जहा जल जीवन मिशन के तहत लगभग करोडो रूपये की लागत से पानी टंकी सहित पाइपलाइन विस्तार किया गया है. इसके आलावा कई जगह चैंबर भी बनाया गया. ग्रामीण उमेश वर्मा सहित अन्य ने बताया की नयापारा व पुराना पारा में नल के पास चैंबर बना हुआ है जो टूट चूका है चैंबर का गन्दा पानी रिसकर पुनः पाइपलाइन में प्रवेश कर रहा है। और वही गन्दा पानी लोगो के घर तक पहुंच रहा है.लगातार स्थिति यही रहा तो लोगो को बीमार होने से रोका नहीं जा सकेगा, 

ADS

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग इतना लापरवाह हो गया है कि शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं करवाए. आखिर लोग शिकायत करे तो कहा करने वाली स्थिति निर्मित हो गई है. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है. केशला रोड के पास पाइपलाइन भी फट चूका है जिससे लगातर पानी बाहर बहता रहता है. यही नहीं यहाँ का गंदा पानी भी फटे हुए पाइप के माध्यम से अंदर जा रहा है. जो किसी खतरे से कम नहीं है.गर्मी के दिनों में लोगो को लगातार पानी की आवश्यकता रहती है. सरकार द्वारा करोडो की लागत लगाने के बाद भी शुद्ध पानी न मिल पाना लोगो के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. ग्रामीणों जल्द ही सुधार करवाने की बइस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खैरागढ़ के एसडीओ को उनका पक्ष जानने फोन लगाया गया लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी फोन रिसीव नहीं किया। 

ADS

 ी है.ात कह

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

सड़क हादसा

Breaking : छुईखदान के छिंदारी बांध के पास इनोवा कार पलटी, कार में सवार 12 लोग ......

BY Suresh verma07-07-2025
🚗 Update News : छुईखदान छिंदारी सड़क हादसा: इनोवा कार पलटने से 12 घायल में से एक की मौत

सड़क हादसा

🚗 Update News : छुईखदान छिंदारी सड़क हादसा: इनोवा कार पलटने से 12 घायल में से एक की मौत

BY Suresh verma08-07-2025
🚨 खैरागढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

दैनिक न्यूज

🚨 खैरागढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma08-07-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE