Latest News

देश
KCG पुलिस का अनोखा पहल : साइबर फ्रॉड से बचाने एक ही दिन में 218 जगहों पर 35130 लोगो को किया जागरूक, वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज


Dinesh Sahu
05-09-2024 04:12 PM
93
खैरागढ़ ! DNnews - 4 अगस्त को केसीजी पुलिस का नाम सुनहरे अक्षर पर लिखा गया. यह काम केसीजी पुलिस के लिए एक चुनौती भरा रहा लेकिन टीम वर्क से यह सब संभव हो सका.पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में समर्थ साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ऐतिहासिक अभिनव पहल करते हुये जिले के आम-जन को साइबर फ्राड से बचाने एवं जागरूक करने के उदेश्य से जिला पुलिस केसीजी द्वारा एक ही दिन 218 अलग-अलग स्थानों नागरिको के साथ-साथ भोले भाले ग्रामीणो को एक साथ वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक सामने आने वाले साइबर अपराध से संबंधित जानकारी अपराध के तरीके एवं उनसे रोकथाम, बचाव के संबंध में आम-जन को आसानी से समझ में आये ऐसी भाषा तरीके एवं नाट्य रूपान्तरण के माध्यम से जागरूक किया गया ।
ADS
यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य अलग-अलग साइबर से संबंधित जानकारी रखनेे वाले प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 75 टीम तैयार कर संबंधित स्थलो पर भेजा गया था। उक्त टीमो के द्वारा उक्त 218 जगहो पर आम-जन को ऐप फाईल, जॉब फ्रॉड, फेक अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्सन आदि विभिन्न प्रकार के बिंदुओ पर हो रहे साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930/साइबर पोर्टल/ ऑनलाइन संबंधी फ्रॉड करने के प्रयास पर ’चक्षु पोर्टल पर दर्ज करने जागरूक किया गया। जिसमें कुल 35130 आम-जन तक एक ही दिन जागरूकता अभियान के माध्यम से केसीजी पुलिस पहुंची। उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम का समापन डा. नरेन्द्र देव प्रेक्षागृह संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ में गौरवमयी आयोजन के साथ किया गया जिसके साक्षी मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग आयुक्त एस.एन.राठौर, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, जिलाधीश महोदय चन्द्रकांत वर्मा, जिला न्यायधीश चन्द्रकुमार कश्यप, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा एवं उनकी टीम एवं आम-जन छात्र छात्राऐ मीडिया कर्मी के उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल को उनके ऐतिहासिक अभिनव पहल के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदाय किया गया।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
