नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

देश

Navjot : समय से पहले जेल से आए बाहर, बोले- राहुल गांधी हैं देश की नई क्रांति : उनके अच्छे कामों की वजह से उन्हें 48 दिनों का रेमिशन मिला

Dinesh Sahu

01-04-2023 09:10 PM
155

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने की जेल की सजा काटने के बाद आखिरकार सलाखों के बाहर हैं. सिद्धू ने जेल से बाहर आते ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है


Navjot Singh Sidhu: रोड रेज केस में 10 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे सजा काटने के बाद आखिरकार शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आए हैं. पिछले कई दिनों से उनके जेल के बाहर आने की संभावना बनी हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू अलग ही तेवर में दिखाई दिए हैं. उन्होंने जेल से बाहर ही केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. वहीं राहुल गांधी को एक क्रांति का नाम दिया है.



सिद्धू ने जेल से निकलने के बाद अपने पहले भाषण में कहा है कि जब भी ताना शाही आती है, तभी क्रांति होती है. ऐसे में राहुल गांधी एक क्रांति की तरह हमारे सामने आए हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार सच सुनना नहीं चाहती है. सिद्धू ने कहा कि सरकारी संस्थाएं इन दिनों केंद्र की गुलाम हो चुकी हैं.



सिद्धू समय से पहले ही जेल से रिहा किए गए हैं. उनके अच्छे कामों की वजह से उन्हें 48 दिनों का रेमिशन मिला है. 34 साल पुराने एक हत्या के केस में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल जेल की सजा सुनाई थी. सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि रिहा होने के बाद वह जेल के बाहर प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.


इससे पहले शुक्रवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि वह 1 अप्रैल, यानी आज जेल से बाहर आएंगे. सिद्धू पटियाला जेल में बंद थे. उनकी रिहाई से पहले बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर पहुंचे. समर्थकों ने कहा कि सिद्धू की रिहाई उनके लिए त्योहार की तरह है. उनके समर्थक यहां ढोल-नगाड़े बजाते नजर आए है.


सिद्धू को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेस सांसद

जेल के बाहर उनके स्वागत में अमृतसर के कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और अन्य कांग्रेस नेता अपने कार्यक्रमों में बिजी हों इसलिए वो यहां नहीं आ पाए, लेकिन कांग्रेस एकजुट है.


सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी कठोर कारावास की सजा

कांग्रेस नेता को रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई गई थी, और मई महीने में उनकी सजा पूरी होनी थी. नवजोत सिंह सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता को स्टेट जनरल रेमिशन पॉलिसी के तहत समय से पहले रिहा किया गया है. उन्होंने जेल में रविवार के दिन और इसके अलावा कोई भी छुट्टियां नहीं ली, इसलिए उन्हें 48 दिनों का रेमिशन मिला. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल मई महीने में 59 वर्षीय सिद्धू को 1988 के रोड रेज केस में एक साल कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.


2018 में कोर्ट ने लगाया था 1000 रुपए का जुर्माना

नवजोत सिद्धू ने पार्किंग के लिए कहासुनी के बाद किसी गुरनाम सिंह नाम के शख्स की पिटाई की, जिनकी बाद में मौत हो गई थी. वह पटियाला के ही रहने वाले थे. इस केस में 34 साल बाद उन्हें सजा सुनाई गई. हालांकि कोर्ट ने 2018 में सिद्धू पर पिटाई करने लिए एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. बाद में कोर्ट ने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और सजा का ऐलान किया था

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत

BY Dinesh Sahu15-04-2025
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

स्वास्थ्य

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

BY Suresh verma14-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE