Latest News
सड़क हादसा
Sdak hadsa : परीक्षा दिलाने खैरागढ़ आ रहे बाइक सवार दो बच्चियों की दर्दनाक मौत : एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे, पीछे बैठी लड़की का दुपट्टा चक्का में फसा और.........
Dinesh Sahu
02-04-2024 11:46 AM
9931
ग्रामीणों ने संजीवनी एम्बुलेश 108 को सुचना देकर अस्पताल पहुंचाया
खैरागढ़ ! DNnews -खैरागढ़ से राजनांदगॉव रोड पर पेंड्री कला और बढ़ईटोला के बीच आज तड़के सुबह साढ़े छः बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में दो लड़की की जान चली गई. एक लड़की की ऑन द स्पॉट मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दी. वही तीसरी लड़की और चालक को मामूली चोट आई है
ADS
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया एक मोटरसाइकल में चार लोग सवार थे. जिसमे तीन लड़की सहित एक लड़का बाइक चला रहा था. बताये जाते है कि बढ़ईटोला तरफ से चारो लोग एक ही मोटरसाइकल से खैरागढ़ परीक्षा दिलाने आ रहे थे. तभी पेण्ड्री कला बढ़ईटोला के बीच बांध के पास पीछे बैठी लड़की का दुपट्टा मोटरसाइकल के चक्का में फस गया जैसे ही चुनरी चक्का में फसा सभी मोटरसाइकल से अनियंत्रित होकर गिर गए.
शिकारिटोला निवासी कैलाश वर्मा पिता हरी राम वर्मा बाइक चला रहा था, इनके साथ लीलावती वर्मा पिता पूरन वर्मा महमरुमकला,विक्टोरिया पाल पिता गोपाल पाल डुमरडीह,रेशमी वर्मा पिता रामसाय वर्मा सेमरा एक ही बाइक पर सवार थे, जिसमे विक्टोरिया पाल निवासी डुमरडीह व रेशमी पाल निवासी सेमरा की मौत हो गई गई है
ADS
कैलाश वर्मा एग्जाम के लिए खैरागढ़ आ रहा था, अपनी फुफेरी बहन लीलावती क़ो खैरागढ़ में रिश्तेदार के घर भी छोड़ने का सोच कर निकला था. तभी ठेलकडीह में विक्टोरिया और रेशमी मिले, वो कैलाश के दोस्त थे, एग्जाम देने के लिए उनको भी जाना था.इसलिए एक ही मोटरसाइकिल में चारो बैठ गए.तभी पीछे बैठी एक लड़की का दुपट्टा चक्का में फस गया, चक्का में दुपट्टा फसते ही सभी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए, जहा रेशमी की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. वही विक्टोरिया पाल का इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके आलावा कैलाश वर्मा व लीलावती का खैरागढ़ शिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यातायात विभाग के तमाम कोशिशों के बावजूद भी केसीजी जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पखवाड़े भर के भीतर जोरातराई में एक ही परिवार के पति पत्नी सहित तीन लोगो की चिता का राख ठंडा नहीं हुआ वही आज एक और बड़ा सड़क हादसा में दो लोगो की जान चली गई.
ADS