Latest News
छत्तीसगढ
कामठा के ग्रामीणों ने किया स्टाप डेम के खिलाफ विरोध,सौपा ज्ञापन,प्रशासन समाधान निकालने की जुगत में


Dinesh Sahu
07-01-2025 05:11 PM
426
खैरागढ़। ब्लाक के ग्राम पंचायत कामठा के ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में गांव में बन रहे स्टाप डेम के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। ग्रामीणों ने यह मांग करते हुए अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा कि इस केनाल कार्य को तत्काल बंद किया जाए। उनका कहना है कि स्टाप डेम बनने से कामठा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है, जिससे किसानों के फसलों के नुकसान का खतरा है।
ADS
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल आई बाढ़ के कारण कामठा क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया था, जिससे बस्ती और किसानों को भारी नुकसान हुआ था। पानी से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं, और अब फिर से स्टाप डेम बनने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। उनका मानना है कि डेम के बनने से नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाएगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों जैसे बीजलदेहि, पासलखैरा और अन्य गांवों में भी बाढ़ आ सकती है।
ADS
ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में यह भी बताया कि वे पहले भी इस परियोजना का विरोध कर चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उनका यह भी कहना है कि वे इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों में तुकाराम वर्मा, नारायण, शंकर, राजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
ADS
वहीं, दूसरी ओर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता बीके मरकाम ने कहा कि यह स्टाप डेम किसानों के हित में बनाया जा रहा है। उनका कहना था कि गर्मी के दिनों में आसपास के नदी-नालों में पानी की कमी हो जाती है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस डेम से पिपरिया जलाशय से पानी की आपूर्ति की जाएगी, जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा और उनके कृषि कार्य में मदद करेगा। किसानो से मिलकर समाधान निकालेंगे।
ADS
इस मुद्दे पर अब ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद की उम्मीद जताई जा रही है। यह देखना होगा कि क्या प्रशासन इस समस्या का समाधान निकालता है या फिर संघर्ष और तेज होता है।
ADS
ग्रामीणों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि यदि डेम के निर्माण से बाढ़ की समस्या गंभीर हो जाती है, तो यह न सिर्फ उनके जीवन को प्रभावित करेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है।
ADS
Comments (0)
सड़क हादसा
Breaking : छुईखदान के छिंदारी बांध के पास इनोवा कार पलटी, कार में सवार 12 लोग ......
BY Suresh verma • 07-07-2025

सड़क हादसा
🚗 Update News : छुईखदान छिंदारी सड़क हादसा: इनोवा कार पलटने से 12 घायल में से एक की मौत
BY Suresh verma • 08-07-2025

दैनिक न्यूज
🚨 खैरागढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 08-07-2025

दैनिक न्यूज
🚨 खैरागढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 08-07-2025

सड़क हादसा
🚗 Update News : छुईखदान छिंदारी सड़क हादसा: इनोवा कार पलटने से 12 घायल में से एक की मौत
BY Suresh verma • 08-07-2025
