Latest News

शिक्षा
जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन : जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे साल्हेवारा


Dinesh Sahu
05-01-2025 05:33 PM
211
दिनांक: 04 जनवरी 2025
स्थान: सेजेस साल्हेवारा
salhewara,4 जनवरी 2025 को जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन सेजेस साल्हेवारा में हुआ। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री द्विवेदी जी, जिला केसीजी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुधाकर, और विकासखंड स्रोत समन्वयक जागेश्वर शर्मा ने भाग लिया। बैठक में सेजेस साल्हेवारा के प्राचार्य श्री खुशरो जी भी उपस्थित थे।
बैठक में हुई मुख्य चर्चाएँ
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:
- अपर ID प्रगति: बैठक में अपार आईडी की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
- परीक्षा पर चर्चा: आगामी परीक्षा और उनकी तैयारी को लेकर भी गहरी चर्चा हुई।
- जाति प्रमाण पत्र: जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी प्रक्रियाओं और उनकी स्थिति पर भी विचार किया गया।
- कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा: बैठक में कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा पर भी चर्चा की गई।
- कार्यालय दस्ताविजीकरण: कार्यालय दस्ताविजीकरण को लेकर विस्तार से बातचीत की गई।
निर्देश एवं कार्यों की समय सीमा
बैठक के अंत में समस्त समन्वयक और प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के प्रभारियों को समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
ADS
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
बैठक में संकुल समन्वयक और प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक भी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित व्यक्तियों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:
- श्री मनोज मरकाम (रामपुर)
- श्री परमेश्वर कौशिक (साल्हेवारा)
- श्री शिव खुशरो (आमगांव)
- श्री सुखराम कंवर (सरईपतेरा)
- श्री नीरज कंवर (नचनिया)
- श्री धनीराम डडसेना (कोपरो)
- श्री तारण धुर्वे (कुम्हरवाड़ा)
- श्री तोरन साहू (बकरकट्टा)
इसके अतिरिक्त, आठ संकुलों के समस्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक तथा अशासकीय शालाओं के प्रमुख भी बैठक में मौजूद थे।
यह बैठक शिक्षा क्षेत्र की प्रगति और सुधार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें समयबद्ध कार्यों की दिशा में सभी अधिकारियों और शैक्षिक संस्थाओं के प्रमुखों को साझा जिम्मेदारी निभाने की बात की गई।
ADS
Comments (0)
सड़क हादसा
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नशे में पैदल चल रहे युवक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
BY Suresh verma • 29-06-2025

अपराध
खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 02-07-2025

सड़क हादसा
🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Suresh verma • 02-07-2025

दैनिक न्यूज
सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा एवं जिपं. सदस्य ललित चोपड़ा के प्रयास से मिली लाखों की स्वीकृति
BY Suresh verma • 03-07-2025

सड़क हादसा
🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Suresh verma • 02-07-2025
