नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छुईखदान अस्पताल में महिला व शिशु की मौत पर 12 दिन बाद भी जांच नहीं, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

खेल जगत

जनता की आवाज : एक अदद खेल मैदान को तरसता KCG जिले का गॉव, लुप्त हो रही खेल प्रतिभाएं : जनप्रतिनिधि व प्रशासन नहीं दिखा रही चुस्ती, रसूखदारों ने गावो की जमीन को कर रखा कब्ज़ा

Dinesh Sahu

01-02-2024 01:08 PM
198

Dinesh Sahu Khairagarh.


खैरागढ़ ! DNnews - केसीजी जिला निर्माण के बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रो में विकास की गंगा बहेगी। लेकिन प्रशासन के लचर व्यवस्था से गॉव ,गॉव तक ही सिमित है. यानि सब कुछ पुराने ढर्रे पर चल रहा है. जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो में खेल मैदान के आभाव के कारण ग्रामीण खेल प्रतिभाएं खुलकर सामने नहीं आ पा रही है. 


ADS


ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की आवश्यकता

वैसे ग्रामीण क्षेत्रो में एथलेटिक सहित अन्य खेलो का खिलाडी मौजूद है, जिसको मौजूदा समय में खेल का प्रतिभा दिखाने का अवसर ही नहीं मिल रहा है. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रो में खेल मैदान के नहीं होने से खिलाडी समय पर अभ्यास भी नहीं कर पा रहे है. वैसे कहा जाता है. कोई भी खेल में पारंगत होना ही जरुरी नहीं है, बल्कि उस पर अभ्यास होना ज्यादा जरुरी है. और अभ्यास के लिए प्लेटफार्म का होना जरुरी है. तब कही खेल में निखार आता है. 


अधिकांश गावो में खेल मैदान नहीं 

जिले के 85 प्रतिशत गॉवो में खेल मैदान नहीं है. जहा के स्कूली बच्चो सहित अन्य लोगो को शहरो की ओर दौड़ लगानी पड़ती है. कुछ गॉवो में खेल मैदान है भी तो वह नाम मात्र का बना हुआ है, उक्त खेल मैदान में समतलीकरण सहित बाउंड्रीवाल जैसे कामो की जरुरत है. कई गॉव का खेल मैदान तो चलने का लायक भी नहीं है. 


ADS


जनप्रतिनिधियों की भूमिका जरुरी 

ये बात सही है कि जिले के लोकल जनप्रतिनिधि खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान बनाने कदम भी नहीं उठाये है, जो किसी विडंबना से कम नहीं है.ग्राम पंचायत से लेकर जनपद, जिला पंचायत, विधायक व सांसदों को ऐसे मुद्दों पर खुलकर काम करने की जरुरत है.जीवन में खेल अति महत्त्व है. उक्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियो ने खेल मैदान के लिए कोई खास पहल नहीं किया है.


रसूखदारों के कब्जे में गॉव की सरकारी जमीन 

बतादे कि ग्रामीण क्षेत्रो में हर गॉव में सरकारी जमीन है. जो अधिकांश रसूखदारों व अन्य लोगो के कब्जे में है. कुछ लोग सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर अपना अधिकार जमाय बैठे है. ऐसे में ग्रामीण बच्चो व खिलाड़ियों को खेल मैदान नसीब नहीं है. एक बात और समझ नहीं आती की कुछ ग्रामीण गॉव के अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभागों को शिकायत करते भी है तो राजस्व विभाग कचरे की टोकरी में डाल देते है. यानि शासन प्रशासन खुद अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए घुटने टेक देते है. जिला निर्माण के बाद कयास लगाया जा रहा था कि खेल प्रतिभा को निखारने गॉव-गॉव में खेल मैदान का निर्माण होगा लेकिन........ 


ADS


अवैध कब्जे की निवारण के लिए कदम उठाने की जरुरत

एक बात कहना गलत नहीं होगा की गॉवो में अवैध कब्ज़ा ने गॉव का विकास रोक रखा है. अक्सर ये देखा जा रहा है की गॉव के कुछ रसूखदार बड़े-बड़े जगह कब्ज़ा करके रखे है. जिसको बोलने के लिए निम्न स्तर की ग्रामीणो की हिम्मत नहीं होती. और बोल भी दिया जाता है तो उसको गॉव में ही धमकी चमकी मिलना चालू हो जाता है. जिससे डरे सहमे लोग हमेशा दबके रहते है. 


भाजपा शासन काल में हुआ था काम 

भाजपा शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समय खेल मैदान समतलीकरण व जीर्णोद्धार को लेकर पहल किया जा रहा था, जिसके बुते कई गॉव में खेल मैदान आकार लिया था. लेकिन पिछले कुछ समय से यह अभियान थम सा गया है. जिसे जगाना जरुरी हो गया है. 


अवैध कब्जे की निवारण के लिए कदम 

प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गॉवो का चिन्हाकित करके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाना चाहिए. ताकि गॉव का चहुमुखी विकास हो सके। यदि ऐसा होता है तो ओ दिन दूर नहीं होगा जब गॉव शहर का रूप ले लेगा। 


ADS


राष्ट्रीय स्तर की है खिलाडी 

वैसे जिला में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी मौजूद है. जो अपनी खेल का प्रतिभा दिखा चुके है. इन खिलाड़ियों के खुद के गॉव में खेल मैदान नहीं होने के कारण दूसरे गॉव तक जाना पड़ता है. जिससे इनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


2018 तक डॉ रमन सिंह के शासन काल में खेल मैदान के प्रति ध्यान दिया जा रहा था, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार बनते ही खेल मैदानों का निर्माण होना बंद हो गया , अब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार फिर आ गई है जल्द ही खेल मैदान को लेकर नया पहल किया जायेगा. 

घम्मन साहू जिला भाजपा अध्यक्ष केसीजी 


बच्चो के लिए खेल मैदान आवश्यक है. शासन की योजना के तहत खेल मैदान का होना जरुरी है. मुख्यमंत्री से बातचीत करके जिले के गावो में जगह के हिसाब से खेल मैदान का निर्माण करवाएंगे. 

यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़ 


ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत

BY Dinesh Sahu15-04-2025
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

छत्तीसगढ

खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

BY Suresh verma18-04-2025
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

स्वास्थ्य

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण

BY Suresh verma14-04-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE