Latest News

खैरागढ़
बाजार अतरिया में बदस्तूर जारी है अवैध शराब का कारोबार : लगातार गॉव का माहौल हो रहा ख़राब


Dinesh Sahu
01-04-2024 05:34 PM
285
खैरागढ़ ! DNnews - खैरागढ़ ब्लाक के बाजार अतरिया में अवैध शराब बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है.यहाँ बड़े पैमाने पर शराब कोचिया अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान ने नए-नए कोचिया अवैध शराब के कारोबार से जुड़ गए है,जो बेधड़क महंगे दामों पर शराब परोसने का काम कर रहा है.
ADS
जिला निर्माण के बाद यह कयास लगाया जा रहा था की अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगेगा, लेकिन जिला निर्माण के बाद भी शराब कोचियों की झड़ी लग गई है. बाजार अतरिया में पुलिसिया कार्यवाही नहीं के बराबर होने के कारण शराब कोचियों का हौसले और भी बुलंद होते जा रहा है. कुछ शराब कोचिया आज तक पकड़ में नहीं आया है. जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है.
दिलचस्प बात यह है. की यहाँ के कुछ ढाबा में खाना खिलाने के नाम पर शराब पिलाया जाता है.यही नहीं समय पड़ने पर शराब के शौकीनों को शराब भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे आये दिन यहाँ के ढाबा में लड़ाई झगड़ा आम बात हो गई है. खास बात यह है कि पुलिस यहाँ के ढाबा में आज तक झाकने तक नहीं गए. जबकि बाजार अतरिया में शाम होते ही कुछ ढाबा में जमावड़ा लग जाता है. इससे यही प्रतीत होता है कि लोग शराब पिने के नाम पर ढाबा जाते है. शराब कम पड़ने पर ढाबा वाले शराब भी उपलब्ध करा देते है ऐसा शराब के शौकीनों का कहना है.
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
