Latest News

राजनीति
भाजपा सरकार में बंद पड़ा कृष्ण कुंज, कांग्रेस ने खोले जाने की उठाई मांग


Suresh verma
24-02-2025 06:15 PM
9
भाजपा सरकार में बंद पड़ा "कृष्ण कुंज", कांग्रेस ने खोले जाने की उठाई मांग – "राम" के नाम पर ही सही, पर हो शुरुआत!
खैरागढ़ : कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश पर संचालित "मिशन संडे" अभियान के तहत विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल खम्हरिया पहुंचा। वहां कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाखों की लागत से निर्मित कृष्ण कुंज उद्यान का निरीक्षण किया गया। यह उद्यान बच्चों के मनोरंजन और हरियाली संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था, जिसमें छोटे बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए गए थे।
ADS
भाजपा सरकार में कृष्ण कुंज पर लगा ताला
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि कांग्रेस सरकार में निर्मित यह कृष्ण कुंज भाजपा सरकार आने के बाद से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है, जिससे बच्चों और स्थानीय नागरिकों को इससे वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में श्रीकृष्ण कुंज योजना लागू कर पर्यावरण संरक्षण और बच्चों के मनोरंजन के लिए एक सराहनीय पहल की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया है।
ADS
उद्यान में गंदगी और सूखते पौधे, रखरखाव पर उठे सवाल
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि देवांगन ने कृष्ण कुंज में फैली गंदगी और सूखते पौधों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उद्यान की देखरेख न होने के कारण वहां लगे पौधे सूख रहे हैं और जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। सरकार को इस उद्यान की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए और इसे जल्द से जल्द जनता के लिए फिर से खोला जाना चाहिए।
ADS
"भगवान राम के नाम पर ही सही, पर उद्यान फिर से हो शुरू"
देवांगन ने तंज कसते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार को भगवान श्रीकृष्ण के नाम से आपत्ति है, तो वह इसे भगवान श्रीराम के नाम पर ही सही, लेकिन इसे फिर से शुरू करे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि कृष्ण कुंज उद्यान को तत्काल खोला जाए और बच्चों को पुनः खेलने का अवसर दिया जाए।
ADS
निरीक्षण में शामिल प्रमुख नेता
इस निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, वार्ड पार्षद दिलीप लहरे, पुरन सारथी, भारत चंद्राकर, रविंद्र सिंह गहरवार, सूर्यकांत यादव, अजय देवांगन, महेश यादव सहित कई अन्य स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ADS
Comments (0)
दैनिक न्यूज
मदनपुर के शुभम साहू ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, इंडियन नेवी में चयन के बाद हुआ भव्य स्वागत
BY Dinesh Sahu • 15-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025

स्वास्थ्य
गर्भवती महिला की जान बचाने वाली जटिल सर्जरी: आशा हॉस्पिटल छुईखदान की चिकित्सकीय विशेषज्ञता का उदाहरण
BY Suresh verma • 14-04-2025

स्वास्थ्य
नवापारा में 19 अप्रैल को लगेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगा निःशुल्क जांच की सुविधा
BY Suresh verma • 18-04-2025

छत्तीसगढ
खुशीराम जंघेल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
BY Suresh verma • 18-04-2025
