हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्वास्थ्य

अति आवश्यक सेवा भगवान भरोसे : तहसील मुख्यालय देवकर में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था : यहां के अस्पताल मे चिकित्सक रहते है नदारद

Dinesh Sahu

25-11-2022 10:33 AM
30
Rawal Jain Bemetara.
 बेमेतरा ! Bemeraeta-देवकर आयुर्वेदिक औषधालय डॉक्टर के बिना बीमार चल रहा है। यहां इलाज कराने आए मरीजों को डॉक्टर के दर्शन दुर्लभ होते हैं। रोगियों की सहायता व उपचार यहां भगवान भरोसे है। देवकर तहसील मुख्यालय में स्थित आयुर्वेदिक औषधालय में नगरीय मरीजों के साथ-साथ पड़ोसी ग्रामों से बीमार लोग आयुर्वेदिक अस्पताल में इस उम्मीद के साथ पहुंचते हैं कि शायद धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर साहब उन्हें ठीक कर दें, मगर मरीज इस बिना चिकित्सक वाले औषधालय से निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। लोग अपना और अपने परिजनों का इलाज कराने कस्बा से बाहर की ओर भाग रहे है। नगर में संचालित आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एक फार्मासिस्ट समेत दो कर्मचारियों की तैनाती रही थी पर लगभग महीने दिन पहले पोस्टिंग हुए डॉक्टर औषधालय में कभी नजर नहीं आते। जिसके चलते डॉक्टर बिन अस्पताल बीमारी से कराह रहा है।

आठ साल बाद चिकित्सक की हुई पोस्टिंग पर रहते हैं नदारद
इस आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर अस्पताल में पिछले आठ साल से एक फार्मासिस्ट के सहारे व्यवस्थाएं संचालित की जा रही थी। वर्ष 2014 से डॉक्टर की तैनाती न होने से अस्पताल खुद बीमारी की मार झेल रहा था। डॉक्टरों की कमी के कारण सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी। अस्पताल की बदहाली के कारण यहां आने वाले मरीज कथित डॉक्टरों के पास जाने को मजबूर थे क्योंकि आठ वर्ष तक यहां एक भी चिकित्सक नहीं था। वर्ष 2014  से किसी भी चिकित्सक की तैनाती इस अस्पताल में नहीं हुई थी जबकि यहां एक चिकित्सक का पद सृजित था। नए चिकित्सक अभिजीत झा ने कार्यभार ग्रहण तो की पर मरीजों की माने तो चिकित्सक हमेशा नदारद रहते हैं।।

जिलाधिकारी ने औषधालय का किया औचक निरीक्षण चिकित्सक मिले नदारद
आयुष चिकित्सा विभाग के जिलाधिकारी स्मृता श्रीवास्तव ने आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर देवकर का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में प्रत्येक गुरुवार को लगाए जाने वाले सियान जतन क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फार्मेसिस्ट हेमलता मरकाम सियान जतन क्लिनिक में इलाज के लिए आए वृद्धों को औषधि दे रही थी जबकि चिकित्सक अनुपस्थित था। अनुपस्थित चिकित्सक के बारे में जब जिलाधिकारी को पूछा गया तो उन्होंने चिकित्सक को टेलिफोनिक सूचना में आज अवकाश होना बताया।

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में नदारद चिकित्सक के गोलमोल जवाब

नदारद चिकित्सक से जब पत्रिका की टीम ने फोन पर बात की तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का मुहावरा चरितार्थ होता नज़र आया। चिकित्सक से जैसे ही पूछा गया कि जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में आप अनुपस्थित पाए गए हो पर चिकित्सक खिसिया उठा और गोलमोल जवाब देकर अपनी अनुपस्थिति पर पर्दा डालने लगा। चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण के बाद से कभी भी अनुपस्थित नहीं होना बताया। साथ ही मरीजों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को भी झूठा बताया। जबकि औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी ने खुद पाया कि निरीक्षण के वक्त चिकित्सक अभिजीत झा अनुपस्थित रहे। चिकित्सक से जब पूछा गया कि क्या जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के वक्त आप अनुपस्थित थे तो उन्होंने हामी भरते हुए बताया कि साजा मैं चल रहे जन चौपाल में मेरी ड्यूटी लगी है और मैं साजा में हूं। फिर थोड़ी देर बाद औषधालय में होना बताया। इससे यह साफ होता है कि अपने ऊपर लगे आरोपों पर पर्दा डालने डॉक्टर साहब औषधालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। औषधालय पहुंच डॉक्टर साहब पत्रकारों को फोन कर बुला कर अपनी उपस्थिति दिखाते हुए पत्रकारों के साथ अपने चिकित्सक कक्ष में फोटो सेशन करने की बात कहने लगे। जिसका पत्रकारों द्वारा विरोध किया गया।।

बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सियान जतन क्लीनिक योजना बनाई गई है । इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी वृद्ध नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जाता है। प्रकृति से जुड़कर लोगों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में प्रत्येक गुरुवार को औषधालय केंद्र में सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जाना है सरकार की इस योजना का जमीनी स्तर पर कितना प्रभाव है यह डॉक्टर की अनुपस्थिति बताती है डॉक्टर कि अनुपस्थिति बुजुर्गों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।


  • आप के माध्यम से जानकारी मिली है संबंधित जिला अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित करता हूं।
  • महादेव कावरे कमिश्नर , दुर्ग रेंज

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE