Latest News

दैनिक न्यूज
अवंती विद्या मंदिर पांडादाह में मातृ पितृ दिवस के अवसर पर दी गई विधिक जानकारी : माता-पिता हैं धरती पर सबसे बड़े देवी-देवता, इनकी पहले करें पूजा - साहू

Dinesh Sahu
14-02-2023 06:04 PM
65
खैरागढ़ ! DNnews- हमें स्वर्ग में रहने वाले देवताओं की पूजा करनी चाहिए, लेकिन इससे पहले हमें पृथ्वी पर रहने वाले देवताओं की पूजा करनी होगी। पृथ्वी पर सबसे बड़े देवता माता-पिता हैं। अगर हम उनकी सेवा नहीं कर पाते तो हमें फिर किसी भी भगवान की पूजा करने का कोई अधिकार नहीं है। यह बातें पैरा लीगल वालंटियर साहू ने अवंती विद्या मंदिर पांडादाह में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कहीं साथ ही आज ही के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
आगे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पैरा लीगल वालंटियर गोलू दास द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संविधान के संबंध में बताया गया कि जब किसी देश या राष्ट्र का गठन अथवा पुनर्गठन होता है तो उसका शासन किस प्रकार चलाया जाए अर्थात देश की शासन व्यवस्था कैसी हो? सरकार का गठन कैसे हो? शक्तियों का वितरण कैसे हो? न्यायिक व्यवस्था कैसी हो आदि बातें उस राष्ट्र अथवा देश का मुख्य प्रश्न होता है।
फिर अलग अलग व्यवस्था द्वारा उस देश अथवा संस्था को चलाये जाने के लिए नियम व सिद्धांत बनाये जाते हैं। वही नियम व सिद्धांतों को यदि लिपिबद्ध कर दिया जाय तो वह संविधान कहलाता है। संविधान में हमें मौलिक अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी दिए जिसका पालन करना बहुत जरूरी है ।
आगे पी एल वी साहू द्वारा समाज में व्याप्त रूढ़िवादी टोनहीं अंधविश्वास के संबंध में कहा गया किआधुनिकता, शिक्षा, समानता के बीच कुछ पक्ष इनसे अछूते रह जाते हैं। जो समाज मे जादू-टोना, अन्धविश्वास, व कुरीतियों के रूप में व्यापत रहते हैं। इसका एक उदाहरण किसी व्यक्ति को टोनही उच्चारित कर उसे प्रताड़ित करना और उसके मानसिक, शारीरिक, व ख्याति को नुकसान पहुंचाना है।
इस प्रकार का कृत्य संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार व गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार का हनन है।अतः इस स्थिति में सुधार हेतु व अंधविश्वास व कुरीतियों को हटाकर व्यक्ति को जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य वातावरण व विधिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 को अधिनियमित किया गया है।
यदि व्यक्ति किसी भी माध्यम से टोनही के रूप मे पहचान करता है, तो वह तीन वर्ष का कठिन कारावास तथा जुर्माने से दंडित किया जाएगा।
कोई व्यक्ति किसी को टोनही के रूप मे पहचान कर उसे शारीरिक या मानसिक रूप से नुकसान पहुँचता है, तो उसे पांच वर्ष का कठिन कारावास तथा जुर्माने से दंडित किया जाएगा।
आगे साहू ने कहा कि वर्तमान समय में लगभग सभी के पास मोटर टू व्हीलर है जिसको चलाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का और सामानों का होना बहुत जरूरी है जिस में शामिल है आपके पास गाड़ी का आरसी बुक ,बीमा ,हेलमेट होना अनिवार्य है और गाड़ी चालक को लाइसेंस धारी होना चाहिए हर एक गाड़ी का अलग-अलग लाइसेंस बनता है जैसे टू व्हीलर का अलग फोर व्हीलर कार हेवी मोटर का अलग इस प्रकार से जो व्यक्ति जिस लाइसेंस धारी होता है उसे उसी गाड़ी को चलाना चाहिए दूसरे को नहीं। अधिकांश रूप से देखने में आता है की ट्रैक्टर, मैजिक जैसे मालवाहक होते हैं उसमें व्यक्तियों को लाने ले जाने में परिवहन के रूप में उपयोग होता है जिसमें दुर्घटना होने पर क्षती राशि देने के लिए इंश्योरेंस कंपनी का कोई जिम्मेदारी नहीं होती। उसी प्रकार एक नाबालिक जब किसी भी वाहन के द्वारा किसी व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त करता है तो उस स्थिति में भी उसके पास आवश्यक दस्तावेज बीमा होने के बाद भी क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए बीमा कंपनी बाध्य नही होती इस राशि को गाड़ी के मालिक और चालक के द्वारा वाहन किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी समस्याएं व प्रश्न रखी जिसको समाधान पैरा लीगल वालंटियर द्वारा किया गया और उन्हें माता पिता, गुरुजनों और बड़े बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राचार्य अनुराधा धनगर सहित शिक्षक गण देवकांत यदु, ममता यदु, राकेश गंधर्व, जिधन वर्मा, संगीता कुंभकार, चित्रलेखा, यामिनी वर्मा व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
