Recent News
दूल्हे गाड़ी के ड्राइवर डीजे नाचने लगे,फिर नशे में धुत दूल्हे ने ड्राइवर की जगह स्टेयरिंग सम्हाली : फिर क्या दर्जन भर लोगो को कुचलते हुए निकल गई इंडिका कार..... मौजूद लोगो ने नशे में धुत कुछ बारातियो को जमकर पीटा
थाना डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता : गांव का इलेक्टीशियन ही निकला हत्या का आरोपी,बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया विस्फोट।
नपा अध्यक्ष ने खुद त्यागपत्र दिया या कुछ और, दूध का दूध और पानी का पानी होना तय : खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद से शैलेंद्र वर्मा की विदाई लगभग तय
मोदी की गारंटी व विष्णु के सुशासन से महिलाओ का सम्मान बढ़ा - घम्मन साहू : महतारी वंदन योजना का अब तक दो किश्त मिल चूका है, तीसरा किश्त भी जल्द मिलेगा
Rajnandgaov Breaking : राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला
राजनांदगॉव रेलवे स्टेशन में महिला को आया प्रसव पीड़ा : इंस्पेक्टर तरुणा साहू के नेतृत्व में महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
दुर्ग जिले में मुरम माफिया के हौसले बुलंद : तालाब गहरीकरण के नाम से ग्राम नंदकट्टी में मुरुम उत्खनन
अस्पताल में रखे मोबाईल चोरी : बसंतपुर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
खैरागढ़ भाजपा नेताओं को मिली जिम्मेदारी : विक्रांत साजा घम्मन साहू वैशाली नगर भिलाई मे विजय बघेल के पक्ष मे करेंगे प्रचार
शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से 3 साल के मासूम की मौत : ड्राई आइस सूखी बर्फ जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी तबियत



Hindi / छत्तीसगढ / आरटीओ में नई व्यवस्था: ’लाइसेंस-आरसी बनते ही व्हाट्सअप पर मिल जाएगी सूचना’ ’तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ में एस एम एस के साथ-साथ व्हाट्सअप पर भी मिलेगी आवेदन पर प्रगति की जानकारी

आरटीओ में नई व्यवस्था: ’लाइसेंस-आरसी बनते ही व्हाट्सअप पर मिल जाएगी सूचना’ : ’तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ में एस एम एस के साथ-साथ व्हाट्सअप पर भी मिलेगी आवेदन पर प्रगति की जानकारी

Views • 85 / 79

रायपुर ! DNnews - परिवहन सेवाओं को पारदर्शी बनाने आरटीओ ने नई व्यवस्था बनाई है। अब आरसी और लाइसेंस प्रिंट होने की जानकारी वाहन मालिकों को सीधे उनके वाट्सअप पर भी भेज दी जाएगी। नई व्यवस्था के तहत घर बैठे ही आरसी- लाइसेंस नंबर, आवेदक के नाम के साथ ट्रैकिंग नंबर और आरसी- लाइसेंस प्रिंट कब हुआ और उसे कब भेजा गया यह सभी जानकारी वाट्सअप मैसेज से मिल जाएगी।


जैसा कि विदित है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना में यह नयी सुविधा जोड़ दी गई है। जून 2021 से अब तक 19 लाख 28 हजार 916 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 13 लाख 14 हजार 768 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 6 लाख 14 हजार 148 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।



परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।


परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने बताया कि अब एसएमएस के साथ-साथ वाट्सअप में भी मैसेज भेजना शुरू किया है। पहले एसएमएस के जरिए संक्षिप्त में जानकारी होती थी, जिसमें केवल आरसी- लाइसेंस नंबर के साथ ट्रैकिंग नंबर की जानकारी होती थी। नाम का उल्लेख भी नहीं होता था। अब ज्यादातर लोग वाट्सअप का उपयोग करने लगें हैं, ऐसे में आरसी प्रिंट के दौरान ही आरटीओ आवेदक के नंबर पर अब वाट्सअप करेगा। आवेदक चाहे तो घर बैठे


mParivahan

वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आरसी- लाइसेंस डाउनलोड भी कर सकता है।

समय पर नहीं पहुंचा तो हेल्पलाइन पर सीधे शिकायत-

आरसी प्रिंट होने के बाद बाद स्पीड पोस्ट के जरिए सप्ताहभर के भीतर अगर आरसी नहीं मिला तो परिवहन विभाग विभाग द्वारा जारिए किए हेल्पलाइन नंबर +91-7580808030 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर अवकाश दिवस को छोड़कर सुबह 10 से 5:30 तक आरसी- लाइसेंस के पहुंचने संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समस्या और शिकायतों का भी समाधान मिलेगा।



वर्जन

परिवहन सेवा को सुलभ बनाने अब एसएमएस के साथ वाट्सअप में भी वाहन मालिकों को आरसी- लाइसेंस की जुड़ी सभी जानकारी भेजी जाएगी। टोल फ्री नंबर के जरिए समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

एस प्रकाश , सचिव परिवहन



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

Comments

Avatar

Nikhil Ibg

मुझे लाइसेंस बनवाना है सर

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.