Latest News

राजनीति
ए क्या ....? खुज्जी विधानसभा मे कांग्रेस को कमजोर करने प्राधिकरण के सदस्य कर रहे है खेल : विधायक निधि की स्वीकृत राशि को अपना निधि बताकर लूट रहे वाहवाही


Dinesh Sahu
30-05-2023 06:45 PM
208
Akil Meman Chhuriya .
छुरिया ! DNnews-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार महिना बाद आचार संहिता लगना है. सत्ता दल हो या विपक्ष के नेता तमाम लोग क्षेत्र मे सक्रिय होकर आम लोगो से संपर्कबढ़ाने मे लगे हुए है.यही हाल खुज्जी विधानसभा के विधायक का है.सबसे ज्यादा सक्रिय विधायक माने जाने वाली विधायक छन्नी विधायक साहू द्वारा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों मे पहुंच कर अपने निधि प्राधिकरण के निधि से क्षेत्र मे विभिन्न लोगो के माग के हिसाब से कार्यों के लिए घोषण कर रही है.
विधायक निधि का घोषणा को प्राधिकरण के सदस्य द्वारा झूठा श्रेय लेने का खेल
एक कहावत आपने सुना होगा मेहनत करे मुर्गी और अंडा खाये फ़क़ीर, उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए खुज्जी विधानसभा में पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य काफी सुर्खियों में है. सूत्रों से जानकारी है कि हाल ही मे विधायक द्वारा ग्राम पंचायत जयसिंग टोला मे शीतला मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख रूपया दिया था.खबर है उक्त राशि का झूठा श्रेय लेने वहां के उपसरपंच के पास छुरिया नगर के निवासी पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य सिन्हा द्वारा गाँव के उपसंरपच को फोन लगाकर 5 लाख राशि जो विधायक ने घोषणा किया था उसे उन्होंने अपना निधि से करना बताया गया जिस पर ग्राम पंचायत के उपसंरपच ने भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें इस बात का प्रमाण दिया कि राशि प्राधिकरण के सदस्य नहीं बल्कि खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने दिया है.
विधानसभा चुनाव आते देख क्षेत्र मे सक्रिय तथाकथित नेता
बहरहाल राजनांदगांव जिला मे खुज्जी विधानसभा एक ऐसा विधानसभा है ,जहाँ विधानसभा चुनाव आते देख कुछ नेता मौसमी मेढक के माफिक विधानसभा टिकीट के लिए टर्राना चालू कर देते है.छुरिया नगर के वरिष्ठजनो का आरोप है कि नगर के लोग जिस परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत मे एक नहीं दो बार चुनकर नगर अध्यक्ष का कमान सौपा है उन्होंने बजाए पार्टी व नगर का विकास करना छोड़ उलटा गर्त्त मे डाला और आज विधानसभा टिकीट उम्मीद पाले हुए है जो शर्म का विषय है.
प्राधिकरण के सदस्यों को राशि नहीं प्रस्ताव देने का अधिकार
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मे अध्यक्ष व सदस्यों को निर्माण कार्य के लिए राशि नहीं कार्य के लिए प्रस्ताव भेजने का व्यवस्था होता है. जिस पर अध्यक्ष व हाई कमेटी मिटींग कर कार्य स्वीकृत करते है तब संबंधित कार्य का राशि कार्य ऐजेंसी को मिलता है, मगर छुरिया मे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य के बारे मे राजनितक सूत्रो से खबर है कि वे क्षेत्र मे ये कहते फिर रहे है कि मुझे एक करोड़ का राशि बाटने का अधिकार है, जबकि खबर वर्तमान मे उक्त सदस्य का महज 14 लाख का कार्य स्वीकृत हुआ है वो भी कार्य स्वयं के रिश्तेदार के नाम से होने का जानकारी सदस्य के बारे यहा तक चर्चा है। स्थानीय विधायक द्वारा स्वयं के निधि से क्षेत्र जिस कार्य का घोषणा किया उसे वे अपना निधि का राशि देने का दावा कर विधायक का छवि खराब करने का षड़यंत्र करने का चर्चा है
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
