Recent News
घुमका पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही : शराब पीकर माहौल ख़राब करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध घूमका पुलिस ने की कार्यवाही
चिकन पार्ट्री मे विवाद को लेकर किया था हत्या, हत्या का फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे गिरफ्तार : चार महिने पूर्व ही हत्या के मामले से हुआ था जेल से रिहा
हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में : सांई भक्त बनकर हिप्नोटाईज करके परिजनों के मृत्यु का भय दिखाकर ठगे थे
खैरागढ़ के अमलीडीह में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली ..विडिओ देखें..... : मृतक जब खाट में सोया था तब छोटी बहन ने कुल्हाड़ी से घटना को दिया था अंजाम
प्रदेश के किसानों को राजस्व विभाग के पटवारी आर आई के पीछे चक्कर लगाने से कब मिलेगा मुक्ति ? : सत्ता सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधरा सिस्टम
KCG big breaking- के अमलीडीह कला में 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या : घटना से गॉव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ का बोरेबासी त्यौहार कांग्रेसियो तक सिमट कर रह गई : भाजपाइयों ने नहीं दिखाया कोई दिलचस्पी
पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार : प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही 47 लोगों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया नोटिस : निर्वाचन दल के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में मांगा जवाब
भाजपा के पक्ष में वोट मांगने अहिवारा पहुंचे सीएम साय : कांग्रेस पार्षद सहित 50 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन



Hindi / अपराध / कलयुगी बेटा बना हत्यारा 65 वर्षीय माँ की हत्या कर कुएं में फेंका शव, गहने व सोना लेकर फरार हुआ आरोपी ,गिरफ्तार

कलयुगी बेटा बना हत्यारा : 65 वर्षीय माँ की हत्या कर कुएं में फेंका शव, गहने व सोना लेकर फरार हुआ आरोपी ,गिरफ्तार

Views • 732 / 605

राजनांदगॉव ! DNnews- 23 अप्रैल को घुमका पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजेतला निवासी कांति बाई साहू उम्र 65 वर्ष की संदेहास्पद मृत्यु हुई है जिसके शव को मृतिका के घर में स्थित कुंए में से निकाला गया है । उक्त सूचना पर घुमका थाने से पुलिस स्टाफ मौके पर मृतिका घटना स्थल पहुंचकर मौके पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई ।  


ADS

घटना स्थल व शव निरीक्षण दौरान प्रथम दृष्टया मृतिका कांति बाई साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भारी वस्तु से उसके सिर, माथे, चेहरे व गर्दन में गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या करना तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से मृतिका के घर के कुंए में फेकना पाये जाने पर मौके पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा – 302, 201 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना के बाद से मृतिका का छोटा पुत्र टुमन परिजनों के जानकारी के बिना कहीं फरार है एवं मृतिका का पहना हुआ चांदी का करधन भी गायब है । 


ADS

उक्त घटना क्रम की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई जिस पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग निर्देशन में थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में तत्काल घुमका पुलिस के द्वारा आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई । पतासाजी के दौरान आरोपी टुमन साहू का लोकेशन दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र में मिलने से थाना स्तर से टीम गठित कर अविलंब आरोपी के लोकेशन दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र में पहुंचे जहां आरोपी टुमन साहू मोटर सायकल से बालोद की तरफ भागने का प्रयास कर रहा था । जिसे पुछताछ हेतु दिनांक 23-04-2024 को हिरासत में लेकर थाना लाये । 


ADS

पुलिस पुछताछ में आरोपी टुमन द्वारा बताया गया कि उसे बैगा गुनिया के ईलाज हेतु 36,000 रूपये की आवश्यकता थी आरोपी द्वारा दिनांक घटना 23-04-2024 के करीब 07 बजे जब आरोपी की माता व आरोपी दोनों घर पर ही थे उस समय आरोपी पुत्र ने अपनी मां से पैसों की मांग किया मां कांति बाई द्वारा शराब पीकर उडा देते हो कहकर नहीं दूंगी कहकर डांटने लगी जिस बात से आरोपी पुत्र आक्रोशित होकर अपनी मां को घर के परछी में रखे लोहे के हथौडे से लगातार सिर, मांथे व चेहरे पर वार कर हत्या करना तथा मृतिका के पहने चांदी के करधन को निकालकर अपने पास रख लिये । शव को छिपान के उद्देश्य के घर के ही कुंए में फेंक कर चांदी के करधन को लेकर मोटर सायकल से फरार होकर धमधा क्षेत्र के गांव पेण्ड्रावन में ज्वेलर्स के मृतिका के करधन को बेचकर पैसे लेकर वहां से बालोद तरफ भगने की फिराक में था ।

 

ADS

आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना प्रयुक्त लोहे का हथौडा, खुन से सना हुआ आरोपी का कपडा, मोटर सायकल क्रमांक CG 08 AD 2649, चांदी का करधन व नगदी 40,280 रूपये बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपी टुमन साहू को आज दिनांक 24-04-2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.